Kasganj Police Encounter: चेकिंग के दौरान पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली, तीन फरार
Kasganj News: कासगंज में पुलिस की मुठभेड़ के दौरान दो गौ तस्कर अपराधियों के पैर में गोली लगी है, जबकि एक अन्य अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
![Kasganj Police Encounter: चेकिंग के दौरान पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली, तीन फरार Kasganj Police Encounter Three cow smugglers including two injured arrested ANN Kasganj Police Encounter: चेकिंग के दौरान पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली, तीन फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/06/9540838e9c55ed79d00be71ba4bce6a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kasganj News: कासगंज जनपद की कोतवाली ढोलना क्षेत्र के मारहरा रोड पर बेरियर लगाकर चेकिंग करने के दौरान कासगंज पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. यहां चेकिंग के दौरान पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की मुठभेड़ के दौरान दो गौ तस्करों के पैर में गोली लगी है, जबकि एक अन्य अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भगाने में सफल रहे. गोली लगने से घायल हुए दोनों गौ तस्करों को इलाज़ के लिए अशोक नगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों गौ तस्करों के कब्जे से 315 बोर के तीन तामंचे, 6 खोखा, 5 जिंदा कारतूस और 1 टाटा 407 पिकअप गाड़ी, 2 जिंदा गाय के साथ बरामद की है.
एसपी कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे के मुताबिक, देर रात को पुलिस एसपी कासगंज के निर्देश पर कोतवाली ढोलना क्षेत्र के मारहरा रोड पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. तभी एक टाटा 407 पिकअप गाड़ी पुलिस को आती दिखाई दी. जैसे ही पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में सवार लोग पुलिस को देखकर बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश करने लगे. जब पुलिस द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया तो टाटा 407 में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी बदमाशों पर बचाव में जवाबी फायरिंग की और पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में रमजानी और राशिद नाम के दो गौ तस्करों के पैर में गोली लग गई. दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार करके इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीसरे गौ तस्कर फकरुद्दीन नाम के बदमाश को भी गिरफ्तार करने में अहम सफलता हासिल की है. पुलिस कार्रवाई के दौरान तीन अन्य गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भगाने में कामयाब रहे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
कासगंज के एसपी किया मौका का मुआयना
इस घटना की सूचना मिलने के बाद कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने मौके का मुआयना कर बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी. आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए दो बदमाश रमजानी और राशिद कासगंज जनपद की कोतवाली के नदरई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जबकि तीसरा गिरफ्तार किया गया है. बदमाश फकरुद्दीन जनपद अलीगढ़ का रहने वाला है. वहीं, तीनों फरार गौ तस्कर नदरई के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें :-
UPPSC PCS Pre 2021 Result: यूपी पीसीएस प्री 2021 का रिजल्ट घोषित, 7688 अभ्यर्थी हुए सफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)