UP News: कासगंज (Kasganj) जनपद के अमांपुर (Amapur) विकासखंड के नगला (Nagla) सहजन प्राथमिक विद्यालय (Primary School) पिछले 10 सालों से चोरों के निशाने पर है. यहां 10 साल में छह बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. लेकिन कासगंज कोतवाली पुलिस इन छह बार हुई चोरियों में एक भी बार किसी चोर को गिरफ्तार नहीं कर सकी. दरअसल, कासगंज कोतवाली इलाके में आने वाले नगला सहजन का प्राथमिक विद्यालय कासगंज चांडी रोड पर बना हुआ है. यह विद्यालय एकांत में सड़क से करीब 100 मीटर दूर है. इसलिए इस विद्यालय को चोर बार-बार निशाना बनाते रहते हैं.


क्या हुआ है चोरी
इस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राधा प्यारी रावत के मुताबिक पिछले 2009 से 2022 तक अब तक छह बार चोरी हुई है. कासगंज कोतवाली में उन्होंने चार बार मुकदमा भी दर्ज कराया है. दो बार उनसे पहले प्रधानाध्यापक रहे महाराज सिंह द्वारा भी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया. लेकिन कासगंज पुलिस ने आज तक किसी चोर को गिरफ्तार नहीं किया गया. प्रधानाध्यापिका के मुताबिक इस विद्यालय में उन्होंने बच्चों की शिक्षा से संबंधित कई कीमती सामान लाकर रखें. लेकिन चोर एक बार दीवार काट कर सामान चुरा ले गए. दूसरी बार इस स्कूल में लगे पंखे, मिड डे मील तैयार करने के लिए रखे गए बर्तन, गैस सिलेंडर चूल्हा समेत किचन का सारा सामान और रेट भी चुरा कर ले गए.


लापरवाह रही है पुलिस
यही नहीं चोरों का आतंक इस स्कूल में इस कदर है कि विद्यालय बंद होने के बाद जब शिक्षक ताले लगाकर जाते तो उन्हें तो उन्हें अगले दिन सुबह वह ताले टूटे हुए मिलते हैं. यही नहीं चोरों ने स्कूल के अंदर रखी अलमारी को भी नहीं बख्शा. जिस अलमारी में स्कूल के रिकॉर्ड रखे जाते हैं उस अलमारी को भी चोरों ने काटकर चोरी कर ली, मुकदमा फिर लिखा गया. यही नहीं प्रधानाध्यापिका राधा प्यारी रावत बताती हैं कि बच्चों के खेल खिलौने से लेकर मिड डे मील के बर्तन भी कई बार चोरी जा चुके हैं. लेकिन छह बार लिखे गए मुकदमों में एक बार भी पुलिस ने किसी चोर को पकड़ने की जरूरत नहीं समझी ना ही अब तक छह मुकदमों में एक का खुलासा हो सका. दिलचस्प बात यह है कि एक बार चोरी हुए सामान को गांव के कुछ लोग ही चुरा कर ले गए थे. इसमें मिड डे मील वक्त तैयार करने वाले बर्तन और अन्य सामान था, लेकिन पुलिस ने तब भी कोई गिरफ्तारी नहीं की.


लाचार दिखीं प्रधानाध्यापिका
यहां चोरी की वारदात अंजाम देने वालों ने हद तो तब कर दी जब यहां रखे मिड डे मील के 10 किलो गेहूं भी चोर दरवाजे के कुंडे काटकर चुरा ले गए. अब स्कूल के मिड डे मील का सामान एजेंसी के अध्यक्ष के घर पर रखा जाता है. सुबह यह सामान उनके घर चलाया जाता है और स्कूल का मिड डे मील तैयार किया जाता है. लगातार होती चोरी की घटनाओं से लाचार होकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और अध्यापकों ने अब विद्यालय में ताला लगाना ही बंद कर दिया है.


क्या बोलीं प्रधानाध्यापिका
नगला सहजन प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राधा प्यारी रावत बताती हैं कि वह 2011 से लगातार चोरों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करा रही हैं. साथ ही साथ न्यायालय से आने वाले वारंट और तारीख की जानकारी पर वे इन मामलों की तारीफ करने कासगंज कोर्ट में पेश भी होती हैं. वह बताती हैं कि कोर्ट में तारीख के दौरान वह पहले विद्यालय आकर 120 तक बच्चों को पढ़ाती हैं फिर उसके बाद कोर्ट में तारीख करने जाती हैं.


क्या बोली पुलिस
इस मामले में जब कासगंज पुलिस के मुखिया रोहन प्रमोद उतरे से एबीपी गंगा ने बात की तो उन्होंने बताया एबीपी गंगा द्वारा उनके संज्ञान में यह मामला लाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर 10 साल में छह बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है तो इस पर टीम बनाकर सभी चोरियों का खुलासा जरूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन चोरियों को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे.


ये भी पढ़ें-


Gorakhnath Temple Attack: अब UAPA के तहत चलेगा गोरखपुर मंदिर के हमलावर मुर्तजा का केस, कोर्ट में हुई सुनवाई


UP: NIA अफसर तंजील अहमद हत्‍याकांड में बिजनौर कोर्ट ने सुनाया फैसला, गैंगस्टर मुनीर को हुई 10 साल जेल की सजा