Kasganj News: उत्तर प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनावों के मद्देनजर कासगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी संख्या में बने अधबने तमंचे और कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी फरार हो गए. कासगंज की सिकंदर पुर वैश्य थाना पुलिस ने नरदोली गांव में खेत मे चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी संख्या में बने अधबने तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. 


प्रयोग चुनावों में हो सकता था
इस अवैध हथियारों का प्रयोग आगामी विधान सभा चुनावों में किया जा सकता था. छापे में 10 बने हुए तमंचे, 5 जिंदा कारतूस, बड़ी संख्या में अवैध तमंचे बनाने के उपकरण और कच्चा माल सहित 2 आरोपियों जयवीर और ब्रजेश को गिरफ्तार किया है. अजीम खान सहित दो अन्य आरोपी फरार फरार होने में कामयाब हो गए. इनमें से अजीम खान एक हत्या के मामले में आरोपी है और इसपर 25 हजार रुपये का इनाम भी है.


एसपी ने क्या कहा
कासगंज के एसपी ने रोहन प्रामोद बोत्रे ने बताया कि, ''कासगंज जनपद के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में गिरीश के खेत मे अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा गया है जिसमें 10 बने और अनेकों अधबने तमंचों सहित बड़ी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. इलेक्शन के दौर में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आये इसलिए इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है.'' बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Election: देहरादून में आज ‘विजय सम्मान रैली’ को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस के चुनावी शंखनाद की शुरुआत


Tablighi Jamaat: सऊदी अरब के तबलीगी जमात पर बैन के बाद दारुल उलूम देवबंद में मचा हडकंप, जानिए सऊदी के ये बड़े आरोप और दारुल उलूम का जवाब