Kasganj Crime: इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला से दोस्ती और रेप, आरोपी ने धोखे से बुलाया था होटल
Kasganj Crime News: 26 मई को युवक ने मैसेज कर महिला को धोखे से कासगंज के होटल में बुलाया. दोस्ती में भरोसा कर मथुरा की महिला होटल पहुंच गई. होटल पहुंचने पर दोस्त की असलियत का पता चला.
![Kasganj Crime: इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला से दोस्ती और रेप, आरोपी ने धोखे से बुलाया था होटल Kasganj rape with woman by making fake ID on Instagram police arrested accused Kasganj Crime: इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला से दोस्ती और रेप, आरोपी ने धोखे से बुलाया था होटल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/09/72de30594177879fe0c14bcf44db518b1688878190342211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Crime News: कासगंज (Kasganj) में इंस्टाग्राम (Instagram) पर फर्जी आईडी बनाकर महिला से दोस्ती और रेप का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि ढोलना थाना क्षेत्र के नगला चंदन गांव निवासी राहुल ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई थी. युवती की आईडी देखकर मथुरा की रहने वाली महिला झांसे में आ गई. बताया जा रहा है कि राहुल ने युवती बनकर महिला को जाल में फंसाने की साजिश रची. फर्जी आईडी से राहुल ने महिला का भरोसा जीत लिया. दोनों में दोस्ती की शुरुआत हो गई.
धोखे से होटल बुलाकर महिला के साथ रेप
26 मई को युवक ने मैसेज कर महिला को धोखे से कासगंज के होटल में बुलाया. दोस्ती में भरोसा कर मथुरा की महिला होटल पहुंच गई. होटल पहुंचने पर पता चला कि इंस्टाग्राम की दोस्त युवती नहीं बल्कि युवक है. दोस्त की सच्चाई सामने आने के बाद महिला ने खुद को बेबस पाया. महिला की बेबसी का फायदा राहुल ने उठाया. उसने महिला को होटल में संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. दोस्ती में धोखा खाने के बाद महिला ने पुलिस अधीक्षक को आपबीती सुनाई.
इंस्टाग्राम पर आरोपी ने बनाई थी फर्जी ID
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को शनिवार की दोपहर बस स्टैंड से पकड़ लिया गया. कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह ने बताया कि आरोपी बस से भागने की फिराक में था. उन्होंने कहा कि मुखबिर ने आरोपी की बस स्टैंड में मौजूदगी की सूचना दी थी. मुखबिर की सूचना पर आरोपी के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)