Kasganj Crime News: कासगंज (Kasganj) जनपद के सोरों (Soron) कोतवाली इलाके के फरीद नगर में एक पत्नी ने पति के पास तमंचा देख लिया. इसके बाद उस महिला ने पुलिस को कॉल करके अपने पति को गिरफ्तार करा दिया. पुलिस के अनुसार, 11 जून की रात करीब 11:40 बजे 112 पीआरबी को एक कॉल मिली, जिसमें एक महिला द्वारा शिकायत की गई कि उसका पति तमंचा रख कर सो रहा है.


पत्नी को था ये डर
पुलिस ने महिला की कॉल को गंभीरता से लिया और उसके बाद उसकी बताई गई लोकेशन पर छापेमारी कर दी. पुलिस ने महिला के पति राजेश को सोते हुए से उठाया और उसके पास रखे हुए तमंचे और एक जिंदा कारतूस को भी बरामद किया. पुलिस के मुताबिक राजेश की पत्नी ने बताया कि राजेश दिनभर ये तमंचा कमर में लगाकर घूमता रहता था. इसलिए पत्नी को डर था कि उसका पति कहीं कोई अपराध न कर दे.


पुलिस ने आरोपी के पास अवैध हथियार किए बरामद
पुलिस ने बताया कि इसको लेकर वह राजेश को समझाती भी रही, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने पुलिस से शिकायत करने की ठान ली और रात को जब राजेश सो गया तो उसने 112 पर कॉल करके अपने पति की शिकायत पुलिस से कर दी. वहीं पुलिस ने राजेश के पास से 315 बोर के अवैध तमंचे और 315 बोर की एक कारतूस बरामद किया है. साथ ही उसने राजेश पर मुकदमा दर्ज कर उसे अवैध हथियार और कारतूस रखने के मामले में गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है.


NEET-UG Result 2023: नीट-यूजी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, सबसे ज्यादा UP के छात्र हुए पास, 1.39 लाख परीक्षार्थियों को मिली सफलता