Kasganj News: बारिश में भीग रहीं थी छात्राएं, कासंगज एसपी ने अपनी गाड़ी में बैठाकर पहुंचाया गांव
UP News: कासगंज जिले की एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बारिश में भींग रही छात्राओं को अपनी गाड़ी में बिठाकर उन्हें उनके घर तक छोड़ा है. एसपी के इस कार्य की लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे.
Kasganj News: हर रोज पुलिस की कार्यशैली को लेकर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते है, जिनको लेकर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते नजर आते है. कासगंज एसपी की इस समय लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. दरअसल कुछा छात्राएं बारिश में भीग रहीं थी, जिन्हें एसपी ने अपनी कार से उन्हे उनके घर तक छोड़ा. अब लोग एसपी साहब कार्यों की लोग प्रसंशा करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कासगंज एसपी ने छात्राओं के साथ इस सफर अनुभव साझा किये और उनको जागरूक किया.
इस संबंध में बताया गया कि शनिवार को थाना सहावर में समाधान दिवस के मौके पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक शिकायतें सुनने पहुंची थीं. वहां शिकायतें सुनने के बाद जब वह थाना सहावर से जिला कासगंज मुख्यालय लौट रही थीं. तभी अचानक तेज बारिश होने लगी,जिसमें सड़क पर अफ़रा तफरी मच गई. इस दौरान बीच सड़क पर कुछ छात्राएं भीगती हुई नजर आईं.
एसपी के साथ बैठी छात्राओं की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने अपनी सरकारी गाड़ी को रुकवाकर बारिश में भीग रहीं छात्राओं को अपनी गाड़ी की ओर बुलाने का इशारा किया. छात्रा सहमी हुई थी, जब एसपी ने कहा कि हम आपको आपके घर छोड़ते है, तब छात्राओं की खुशी का ठिकाना नही रहा. एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कुछ मिनट की यात्रा में छात्राओं का दिल जीत लिया. छात्राएं भी पुलिस की गाड़ी में बैठकर खुश थी.
वहां एसपी ने इस दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान के बारे में बातचीत की और उन्हें अपने अधिकार अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. एसपी का कहना था कि छात्राओं के साथ बिताए गए कुछ मिनट काफी अद्भुत थे. उन्हें काफी अच्छा लगा,पुरानी स्कूल की याद ताजा हो गईं, एसपी की दरियादिली की हर ओर प्रशंसा करते हुए लोग नजर आरहे हैं.
ये भी पढ़ें: रागिनी सोनकर ने ब्रजेश पाठक पर उठाए सवाल, सदन में लहराईं ये तस्वीरें