Kasganj News: सपना पर आया मुकेश का दिल तो खुद पुलिस पहुंची घरवालों को मनाने, जानिए एसपी ऑफिस में शादी की ये प्रेम कहानी
कासगंज के एसपी रोहन प्रामोद बोत्रे के आफिस में प्रेमी मुकेश कुमार ने प्रेमिका सपना की मांग में सिंदूर भरकर जन्म जन्म का साथ निभाने का वादा किया और दोनो ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई.
Kasganj News: कासगंज जिले के पुलिस ऑफिस में प्रेमी प्रेमिका द्वारा रचाई गयी शादी पूरे जिले और आस पास के जिलों में चर्चा का विषय बनी हुई है. कासगंज के एसपी रोहन प्रामोद बोत्रे के आफिस में प्रेमी मुकेश कुमार ने प्रेमिका सपना की मांग में सिंदूर भरकर जन्म जन्म का साथ निभाने का वादा किया और दोनो ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई.
परिजन शादी के खिलाफ थे
मुकेश कुमार 2019 में पीएसी में भर्ती हुए और वर्तमान में अलीगढ़ पीएसी में आरक्षी के पद पर तैनात हैं जबकि सपना कासगंज के मोहल्ला जय जय राम की रहने वाली है और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही है. तीन महीने पहले आगरा में दरोगा भर्ती परीक्षा के दौरान दोनो की पहली मुलाकात हुई थी. शुरुआत में दोनों के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. प्रेमिका ने जिद करके कासगंज पुलिस द्वारा चलाये जा रहे परिवार परामर्श केंद्र में परिजनों के खिलाफ शादी न करने देने की शिकायत की थी.
कैसे तैयार हुए परिजन
मुकेश और सपना दोनों बालिग थे और एक दूसरे से बेहद प्रेम करते थे. दोनों ने जब शादी करने की बात अपने परिजनों को बताई तो प्रेम विवाह के लिए दोनों के परिजन तैयार नहीं हुए. कई बार रिश्तेदारों और दोस्तों ने मिलकर समझाने का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नही मिली. जब समाज और परिवार ने दोनो के प्रेम विवाह के प्रस्ताव को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया तो हिम्मत करके सपना ने कासगंज पुलिस द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र में अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए शादी करवाने की गुहार लगाई. सपना की शिकायत की गंभीरता को समझते हुए कासगंज के एसपी रोहन प्रामोद बोत्रे ने दोनो के परिजनों को बुलाकर कॉउंसलिंग की और काफी समझाने बुझाने के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए.
पुलिस बनी बाराती
आनन फानन में पुलिस आफिस में ही प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और दोनो ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और दोनों ने जीवन भर साथ जीने मरने की कसम खायी. प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों और पुलिसकर्मियों ने दोनों वर बधू को आशीर्वाद दिया और पुलिस वाले बाराती बने. पुलिस आफिस में हुई प्रेमी प्रेमिका की शादी कासगंज जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: