Kasganj Crime News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में जमीन बेचने के विवाद के चलते एक पिता ने ही भाड़े के हत्यारों को एक लाख रुपये की सुपारी देकर अपने ही बेटे की हत्या करवा दी. पुलिस ने हत्या के 10 दिन बाद आरोपी पिता और 3 भाड़े के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, उत्तर प्रदेश की कासगंज पुलिस ने 10 दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा किया है, जिसमें जमीन बेचने का विरोध करने पर पिता ने अपने ही बेटे की एक लाख रुपये की सुपारी देकर भाड़े के हत्यारों से हत्या करवा दी. पिता पोखपाल द्वारा ही भाड़े के हत्यारों को 1 लाख रुपये की सुपारी देकर बेटे की हत्या कराई गई थी. पुलिस ने आरोपी पिता सहित 4 अभियुक्तों पिता पोखपाल, वीरेंद्र, गणेश, इंद्रपाल को सुपारी के दिये गए एक लाख रुपयों में से 29950 रुपये, मृतक का आधार कार्ड और हत्या में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार किया है.
पिता पोखपाल के अनुसार, उसके द्वारा बेची जा रही जमीन का बेटा विरोध करता था और इसी को लेकर पिता की मारपीट भी करता था, जिससे तंग आकर उसने अपने बेटे की भाड़े के हत्यारों को एक लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवा दी. कासगंज जनपद के थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पचपोखरा के पास दिनांक 23 नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति (उम्र करीब 30-32 साल) का शव मिला था. पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया तो मृत्यु का कारण गला दबाकर हत्या किया जाना पाया गया था. मृतक की शिनाख्त उसकी पत्नी बोबी ने की थी.
पुलिस अधीक्षक ने मामले पर की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेकर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु दो टीमों का गठन किया गया था. गठित टीमों द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों, मोबाइल के सीडीआर अवलोकन और संकलित साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त वीरेन्द्र उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया, 'मुझसे इन्द्रपाल एवं उसका भाई गणेश पुत्र कल्लू निवासी कासिमपुर मिहारी मिले थे, उनके द्वारा मुझे भोला उर्फ महाराज सिंह की हत्या करने को लेकर एक लाख रूपये में बातचीत हुई थी.' इस मामले में आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दावा- यूपी में बनेगी इस पार्टी की सरकार, गठबंधन पर कही ये बात