UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) के सदर कोतवाली इलाके में कासगंज बरेली मथुरा मार्ग पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब भारतीय किसान यूनियन स्वराज संगठन के कार्यकर्ताओं की एक गाड़ी को बस स्टैंड चौकी पर तैनात सिपाही ने रोक कर साइड लगाने को कह दिया. आरोप है कि इसके बाद किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ताओं ने सिपाही के साथ नोकझोंक शुरू कर दी. दोनों पक्षों के बीच तल्खी बढ़ी ही थी कि इतनी देर में एएसपी अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए.
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी अनिल कुमार ने भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ताओं को सिपाही से अभद्रता करते देख पहले तो लताड़ लगाई और फिर सिपाही से मेडिकल करा मुकदमा दर्ज कराने की बात कह दी.
Hathras: एक ही मंडप में लूटे दो भाई, परिवार को बेहोश कर लाखों रुपये और जेवर लेकर दुल्हनें फरार
जानें क्या है पूरा मामला?
यह खबर लगते ही कासगंज के किसान यूनियन स्वराज के अन्य कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. कासगंज के क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि सिपाही ने जाम खुलवाने के लिए गाड़ी साइड से लगाने के लिए कहा था इस पर ही स्वराज यूनियन के कार्यकर्ता भड़क गए और दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई इसी को लेकर स्वराज यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड स्थित चौकी पर हंगामा काटा.
हालांकि बाद में भारतीय किसान यूनियन स्वराज के अध्यक्ष कुलदीप पांडे भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत करते हुए पुलिस अधिकारियों से बात की. पूरा मामला समझने के बाद पुलिस और भारतीय किसान यूनियन स्वराज के बीच समझौता हो गया.
लेकिन इस दरमियान कासगंज बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा हुआ और आगरा बरेली मथुरा कासगंज रोड काफी देर के लिए बाधित रहा. प्रदीप कुमार पंत के मुताबिक दोनों पक्षों में आपस में सुलहनामा हो गया और किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: