UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में कासगंज (Kasganj) की अमापुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सत्यभान शाक्य के पक्ष में चुनाव प्रचार करने भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पहुंचे. मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
उंची जातियों के लोगों को दी गई नौकरी-मौर्य
मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर और भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला. स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी भर्ती के मामले में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जाति के लोग और ऊंची जातियों के उनके मंत्रियों के लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार में नौकरी दी गई है.
लगाया ये आरोप
मौर्य ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी में पिछड़ों की अनदेखी की गई है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर लगातार हमले किए और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सवर्ण जातियों के लोगों को ही प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने कहा कि योगी जी 80 और 20 की बात करते हैं. मैं कहता हूं कि 85 में हम हैं और 15 में भी हमारा अधिकार है.
इस वजह से सपा सरकार आना तय बताया
मौर्य ने समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि इसबार तो समाजवादी पार्टी सरकार आना तय है. उसकी वजह यह है कि पश्चिम में चौधरी चरण सिंह के नाती जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के साथ हैं, पूर्व में ओमप्रकाश राजभर साथ में हैं, संजय चौहान साथ में है, केशव देव मौर्य साथ में है और स्वामी प्रसाद मौर्य साथ में है. उन्होंने रोते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में बैठी बीजेपी सरकार झूठ का पुलिंदा है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- सपा कहने के लिए समाजवादी, बताया S और P का नया मतलब