Kasganj Crime News: उत्तर प्रदेश में कासगंज (Kasganj) जनपद के ढोलना कोतवाली इलाके के तैयबपुर गांव में दबंगों के खौफ से एक परिवार पलायन करने को मजबूर है. कासगंज में सफाई कर्मी के पद पर तैनात इंदल सिंह ने अपने घर के बाहर एक बैनर लगाया है जिस पर लिखा है कि यह मकान बिकाऊ है. इंदल सिंह के परिवार ने अपना सामान बांध लिया है और वह घर छोड़कर जाने को तैयार है. इंदल सिंह के मुताबिक उनका झगड़ा पड़ोस के ही लोगों से है और वे लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं. आए दिन यह लोग इंदल सिंह के साथ झगड़ा करते हैं और मारपीट करते हैं.


पुलिस दर्ज नहीं कर रही केस
इंदल सिंह की मां बताती हैं कि, झगड़े में कई बार जानलेवा हमला भी हुआ है और इसकी शिकायत थाना ढोलना में की गई है लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इंदल सिंह का झगड़ा पड़ोस में रहने वाले हाकिम सिंह के साथ हुआ था. उसने इंदल सिंह और उसके परिवार की पिटाई की और पुलिस में शिकायत करते हुए इंदल सिंह के परिवार के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया. इंदल के परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई.


PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी के स्वागत के लिए काशी तैयार, जानें- पूरा कार्यक्रम


यहां रहने में खतरा-परिवार
इंदल सिंह के परिवार का कहना है कि पुलिस दबंगों को शह दे रही है, इसलिए अब तैयबपुर में रहने में खतरा है. इस मामले में जब कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और कासगंज के एसपी बत्थल बाल गंगाधर तिलक संतोष मूर्ति से बात की गई तो उन्होंने मामले की जांच कराकर कारवाई करने की बात कही है.




डीएम ने क्या कहा
कासगंज डीएम हर्षिता माथुर का कहना है कि, इस गांव से एक मामला हमारे संज्ञान में आया है, जहां पर लड़ाई झगड़े से संबंधित घटनाएं हुई हैं और उसमें पीड़ित द्वारा ये बात संज्ञान में लाई गई है. इस संबंध में हम लोग जांच करवा रहे हैं. अगर कोई दोषी है और जांच में ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे.


एसपी ने क्या कहा
एसपी कासगंज बत्थल बाल गंगाधर तिलक संतोष मूर्ति का कहना है कि थाना ढोलना क्षेत्र के अंतर्गत ऐसा एक केस है जहां पर मकान से संबंधित कुछ विवाद है. हमने एसओ ढोलना और संबंधित सर्कल ऑफिसर को निर्देश दिया कि वे मौके पर जाएं और मामले का संज्ञान लेते हुए उस पर कार्रवाई करें, जो भी सच होगा उसके साथ हम रहेंगे.


बकरीद पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- विवादित जगहों पर न हो कुर्बानी, कांवड़ यात्रा पर दिए यह सख्त निर्देश