Kasganj News: मुठभेड़ के बाद दबोचा गया 50 हजार का इनामी बदमाश 'छलिया', दर्ज हैं 50 से ज्यादा केस
UP News: रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. अंधेरे का फायदा उठाते हुए दूसरा बदमाश एनडी ऊर्फ रमजान मौके से फरार हो गया.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) जनपद में बीती रात एसओजी (SOG) और सहावर पुलिस (Sahawar police) की सयुंक्त कार्रवाई में चेकिंग के दौरान सहावर थाना क्षेत्र से 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश इरफान बजांरा ऊर्फ छलिया को जबाबी फायरिंग (Encounter) के बाद पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाश इरफान बंजारा का एक साथी एनडी उर्फ रमजान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घटना के बाद कासगंज के एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया.
पुलिस टीम पर किया फायर
बता दें कि जबसे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार की दुबारा सत्ता में आई है तभी से प्रदेश की पुलिस अपराधियों और बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है. इसी के चलते बीती रात कासगंज जनपद के सहावर थाना क्षेत्र के सहावर अमापुर मार्ग पर मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओजी और सहावर थाना पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी अचानक अमापुर की तरफ से आ रहे मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया.
50 से ज्यादा मामले हैं दर्ज
एसओजी और सहावर थाना पुलिस ने फायर से बचते हुऐ जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान एक बदमाश इरफान बजांरा ऊर्फ छलिया के पैर में गोली लगी. वहीं अधेरे का फायदा उठाते हुए दूसरा बदमाश एनडी ऊर्फ रमजान मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि इरफान बजांरा पर 50 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. यह सहावर कोतवाली और मैनपुरी जनपद के बिछवा थाने से 25/25 हजार का इनामी बदमाश है. वहीं पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति और सीओ दीप कुमार पंत भी मौके पर पहुंच गये.
एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि, सहावर अमापुर रोड पर मुखबिर की सूचना के आधार पर मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने पुलिस टीम फर ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जबाबी फायरिंग में सहावर थाना और मैनपुरी के बिछवा थाना से 25/25 हजार रूपये के इनामी बदमाश इरफान बजांरा ऊर्फ छलिया के पैर मे गोली लगी है जबकि इसका दूसरा साथी एनडी उर्फ रमजान जो नदरई कासगंज का रहने वाला है अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घायल बदमाश को सहावर पुलिस ने कासगंज सीएचसी में भर्ती कराया है. ऐम्बुलेंस के द्वारा कासगंज जिला अस्पताल ले जाकर पुलिस अभिरक्षा मे इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो खोखा, तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है.
Watch: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, हिमालय के ऊंचे इलाकों में हुई बर्फबारी, देखिए वीडियो