Kasganj Tricycles Distribution: कासगंज जनपद के विकास भवन में एक बड़ा खूबसूरत दृश्य देखने को मिला, जब एक ग्रामीण दिव्यांग महिला ने ट्राई साइकिल मिलने की खुशी में भावुक होकर कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के हाथ चूम लिये. दरअसल मौका था दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित करने का था. विकास भवन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में जो लोग चयनित थे वही बुलाए गए थे. यहां कासगंज कोतवाली के छावनी की रहने वाली एक वृद्ध ग्रामीण महिला पहुंच गई, जबकि उनका नाम सूची में नहीं था.
जानें वृद्ध महिला क्यों कर रही थी हंगामा?
दरअसल पैर से विकलांग यह महिला ट्राई साइकिल लेने की उम्मीद में कासगंज विकास भवन पहुंची. लेकिन चयनित लाभार्थियों की सूची में अपना नाम न देखकर यह महिला दरवाजे के बाहर बैठकर ही हंगामा करने लगी, जब वहां यह महिला हंगामा कर रही थी. इसी दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर भी मौजूद थीं. हर्षिता माथुर ने जब इस महिला के हंगामा करने का कारण पूछा तो दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण में इस महिला का नाम नहीं है इसलिए हंगामा कर रही है.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल उम्र का तकाजा देखते हुए यह महिला बैटरी से चलित ट्राई साइकिल चलाने में असमर्थ थी इसलिए इन्हें साधारण ट्राई साइकिल देने का आश्वासन विभाग द्वारा दिया गया था. लेकिन महिला का कहना था विभाग के लोग इसी तरह उन्हें गुमराह करते रहते हैं जिलाधिकारी ने पूरे मामले को जानने के बाद दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को आदेश दिया कि इस वृद्ध महिला को भी तत्काल साइकिल मुहैया कराई जाए.
जिलाधिकारी के आदेश के बाद इस महिला को साइकिल दी गई. जब जिला अधिकारी ने इस महिला को अपने हाथों से साइकिल भेंट की और साइकिल पर बैठ आने लगी तो यह महिला अपने स्थानीय भाषा में जिलाधिकारी हंसता मात्र से सवाल कर बैठी कि ''तुम किनकी लल्ली हौ'' अर्थात तुम किसकी बेटी हो और यह कहते ही इस महिला ने जिलाधिकारी के हाथ पकड़ कर उन्हें चूमा और दुलार करने लगी.
महिला के सवाल और उनके इस तरह दुलार ने पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर भी खिलखिला कर हंस पड़ी. जब वहां मौजूद अधिकारियों ने महिला को बताया कि ये जिला अधिकारी हैं. इसके बाद महिला जिला अधिकारी को आशीर्वाद देते हुए साइकिल लेकर विदा हो गई.
इसे भी पढ़ें:
Ghaziabad: बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बैंक में जड़ा ताला, जानें वजह