Kasganj News: कासगंज में राहत के साथ आफत भी लाई बारिश, अंडरग्राउंड पुलिया में कचरा फंसने से घरों में घुसा पानी
UP News: बरेली सोरों मार्ग पर अंडरग्राउंड पुलिया में कचरा फंस जाने के कारण शहर के सोरों गेट और अशोकनगर की जल निकासी बंद हो गई. इसके कारण लोगों के घरों में पानी जाने लगा.
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) जनपद में शुक्रवार दोपहर बाद से हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. पिछले 18 दिन से बारिश का इंतजार था. बारिश होते ही लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली लेकिन यह बारिश कासगंज शहर के लिए आफत का सबब बन गई. दोपहर में हुई बारिश से शहर भर में जलभराव (Waterlogging) हो गया. यह बारिश नगर पालिका के लिए मुसीबत बनकर आई क्योंकि बरेली सोरों मार्ग पर बनी पन्नालाल कसेरू धर्मशाला पर बनी अंडरग्राउंड पुलिया में कचरा फंस जाने के कारण शहर के सोरों गेट और अशोकनगर की जल निकासी बंद हो गई. इसके कारण लोगों के घरों में पानी जाने लगा.
जेसीबी लगाकर खोलने का प्रयास
इसकी शिकायत एसडीएम कासगंज की गई जिसके बाद नगर पालिका कासगंज के अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह और चेयरमैन प्रतिनिधि राजवीर साहू ने मौके पर पहुंचकर नाला बंद होने के कारणों की पड़ताल की. नगर पालिका ने जेसीबी मशीन लगाकर नाला खोलने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. इसके बाद एचडीडी मशीन के जरिए अंडर ग्राउंड कोरिया में फंसे कचरे को भी ट्रैक करने की कोशिश की गई.
पंपसेट लगाकर निकाला गया पानी
एचडीडी मशीन के जरिए अंडर ग्राउंड ट्रैकिंग से अंडरग्राउंड पुलिया चोक मिली. लाख प्रयासों के बावजूद अंडर ग्राउंड पुलिया में फंसे कचरे को नहीं निकाला जा सका. इसके बाद इंजन पंपसेट लगाकर जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालने का काम शुरू किया गया. शहर में रुक-रुककर हो रही बारिश गर्मी से तो राहत दे रही है लेकिन इससे हो रहा जलभराव परेशानी का सबब बन गया है.
अधिशासी अधिकारी ने क्या कहा
नगर पालिका कासगंज के अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, हल्की बारिश की वजह से नाला चोक हो गया है. अशोक नगर और नगरपालिका क्षेत्र, मार्केट के जल की निकासी यहीं से है. पहले यहां पर पुलिया थी, अब इसमें लगभग एक मीटर की पाइप लगा दी गई है, उसमें मलबा और कचरा भर जाने के कारण वो बंद हो गया है, जिससे सड़क की जल निकासी पूरी तरह से नहीं हो पा रही है. जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जेसीबी के माध्यम से सफाई की गई है, कोशिश की जा रही है कि ड्रिल मशीन के माध्यम से अंदर फंसा मलबा हटाकर सफाई करा दें जिससे जल्द से जल्द जल की निकासी हो जाए.
Watch: लखनऊ के मॉल में लड़की ने लड़के को जमकर पीटा, हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल