Kasganj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) जनपद की सोरों कोतवाली क्षेत्र में मंदिर के सेवायत के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग इस सेवायत की बेल्ट और चप्पलों से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. वायरल होते ही इस वीडियो के बारे में जब सोरों कोतवाली पुलिस से बात की गई तो पुलिस ने बताया कि भगवान वाराह के मंदिर में दो पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया था. इसमें महिलाओं के पूजा करने से विवाद शुरू हुआ था, इसी दौरान महिला और एक युवक में कुछ कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई.


जानकारी के मुताबकि महिला और उसके परिजनों ने इस सेवायत की जमकर और बेल्ट से पिटाई की इसके बाद मौके पर पहुंचे दूसरे पक्ष ने युवक को बचाया और पुलिस को सूचना दी. इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को कोतवाली लेकर पहुंच गई. इसके बाद सोरों कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.


Boy Beaten Up In Madrasa: मदरसे में बच्चे के पैर में जंजीर बांधकर की मारपीट, परिजन बोले- बेटा शैतान है, हमारे कहने पर ही मारा


सीओ ने बताई ये बात


इस मामले में कासगंज के क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत के मुताबिक सेवायत की पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सेवायत कि मंदिर परिसर के बाहर जमकर तीन लोग पिटाई कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इस मामले में कारण पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.


UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर बड़ा पलटवार, कहा- 'चूहा बनने की बजाय राष्ट्रवादी बनना बेहतर'