Kasganj News: सोशल मीडिया पर रील बनाने का नशा युवाओं के सिर पर इतना चढ़कर बोल रहा है कि वो कुछ भी करने से परहेज़ नहीं कर रहे हैं. कुछ लाइक्स और फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कभी ये अपनी जान को ख़तरे में डाल देते हैं तो कभी दूसरे के लिए परेशानी बढ़ा देते है. ऐसा ही मामला यूपी की कासगंज से सामने आया है, जहां एक युवक ने मशहूर होने के लिए मरने का ढोंग किया और बीच सड़क पर लेट गया. 


ये हैरान करने वाला मामला कासगंज के राज कोल्ड स्टोरेज चौराहे का है. जहां इस युवक इंस्टाग्राम पर रील वायरल करने के लिए सड़क पर मरने का ढोंग किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो सड़क पर लाल कपड़ा बिछाकर लेटा हुआ है. यही नहीं उसने ऊपर से सफेद रंग का कपड़ा डाला है और नाक में रुई भी लगाई है. 


बीच सड़क पर किया मौत का नाटक
युवक ने सड़क पर पुलिस का बैरियर लगाकर सड़क पर ये रील बनाई ताकि वो मशहूर हो सके. इस बीच युवक को सड़क पर लेटा देख आसपास लोग भी इकट्ठा हो गए और वो उसे ये सब करते हुए देखने लगा. जबकि उसकी साथी सड़क पर लेटे हुए उसका वीडियो शूट करते रहे. इसके बाद ये युवक आख़िर में उठकर बैठ जाता है. उधर सड़क पर बैरियर लगे होने की वजह से लोगों को आने-जाने परेशानी का सामना करना पड़ता है. 


युवक के बगल से लोग कार, साइकिल, बाइक अन्य वाहनों से गुजरते रहते हैं. लेकिन, कोई उसे वहां से हटाने की कोशिश नहीं करता. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं. इस मामले को पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. 


आजकल युवाओं पर रील बनाने का नशा इस कदर हावी हो गया है कि लोग मशहूर होने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. ये कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है. कई बार तो लोग रील के चक्कर अपनी जान तक गंवा चुके हैं. 


यूपी में माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं, CM योगी ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश