Kasganj Youth Death: 24 घंटे से कम वक्त में पिता चांद मियां की जुबान बदली, पहले पुलिस को बताया कातिल, अब कार्रवाई से संतुष्ट
Kasganj Case: मृतक के पिता चांद मियां ने कहा कि मुझे डॉक्टरों ने बताया कि आपके बच्चे ने फांसी लगाई है. मेरे सामने पुलिसकर्मी उसे इलाज के लिए लाए आखिर में वह नहीं बचा. मैं कार्रवाई से संतुष्ट हूं.
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज कोतवाली में युवक की संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि जैकेट की डोरी को नल में फंसाकर युवक ने खुदकुशी की. लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसवाले सस्पेंड कर दिए गए हैं. इस मामले में पुलिस को कातिल बताने वाले युवक के पिता चांद मियां की 24 घंटे के अंदर जुबान बदल गई है. अब वो खुद को पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट बता रहे हैं.
कासगंज में पुलिस द्वारा एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाए जाने और पुलिस थाने में उसका शव मिलने पर मृतक के पिता चांद मियां ने कहा कि मुझे डॉक्टरों ने बताया कि आपके बच्चे ने फांसी लगाई है. मेरे सामने पुलिसकर्मी उसे इलाज के लिए लाए आखिर में वह नहीं बचा. मैं कार्रवाई से संतुष्ट हूं.
चांद मियां ने पहले दिया था ये बयान
इससे पहले चांद मियां ने कहा था कि मैंने अपने बेटे को कल शाम 8 बजे खुद पुलिस को सुपुर्द किया था. अभी अभी मुझे पुलिस द्वारा ये बताया गया है कि अल्ताफ ने थाने की हवालात में फांसी लगा ली है. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे को पुलिस ने फांसी लगाई है.
बता दें किउत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में पूछताछ के लिए लाए गए 22 साल के अल्ताफ की कासगंज कोतवाली की हवालात में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, अल्ताफ ने टॉयलेट जाने के बाद हवालात की टॉयलेट में ही जैकेट के हुड्ड के नाड़े से फांसी लगा ली. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी कासगंज ने कोतवाली इंस्पेक्टर कासगंज सहित दो सब इंस्पेक्टरों एक हेड मोहर्रिर और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.
यह भी पढ़ें-
चुनाव से पहले उत्तराखंड में BJP को आई पूर्व कांग्रेसी सीएम एनडी तिवारी की याद, देगी यह सम्मान
UP Election 2022: कैराना लोकसभा सीट पर मुसलमान और जाट तय करते हैं हार-जीत