Varanasi News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज वाराणसी पहुंच गए हैं. तकरीबन 12:00 बजे लखनऊ से वह वाराणसी पहुंचें इसके बाद वाराणसी में अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ वाराणसी में कुछ समाजवादी पार्टी के बड़े पदाधिकारी से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मुलाकात भी कर सकते हैं. इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बीते महीने वाराणसी आ चुके हैं. चुनाव के ठीक पहले अखिलेश यादव का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रभारी सुरेंद्र सिंह पटेल से अखिलेश यादव मुलाकात करके आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तय करेंगे.
अखिलेश यादव आज दोपहर 12:00 बजे लखनऊ से वाराणसी पहुंचेंगे. इसके बाद वह सीधा भदैनी स्थित संकट मोचन मंदिर के महंत डॉ. विशंभर नाथ मिश्रा के स्वर्गीय माता जी को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद ब्रह्मानंद कालोनी दुर्गाकुंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता के घर एक मांगलिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके अलावा वाराणसी लोकसभा के प्रभारी बनाए गए सुरेंद्र सिंह पटेल से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात करेंगे. तकरीबन 4 घंटे तक अखिलेश यादव वाराणसी में रहेंगे. काशी में उनका यह दौरा बेहद व्यस्त माना जा रहा है.
कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
पूर्व मंत्री रिबू श्रीवास्तव ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा था कि इंडिया गठबंधन की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार अगर समाजवादी पार्टी का वाराणसी से प्रत्याशी होता है तो सुरेंद्र सिंह पटेल यहां से चुनाव लड़ेंगे. वैसे वाराणसी में अखिलेश यादव के आगमन को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. अखिलेश यादव वाराणसी लोकसभा प्रभारी सुरेंद्र सिंह पटेल के अलावा अन्य समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय करेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.
ये भी पढे़ं: Farmer Protest: किसानों का संसद मार्च आज, घेराव करने की तैयारी, कई पार्टियों का समर्थन, धारा 144 लागू, पुलिस अलर्ट