Varanasi News: वाराणसी के बनारस क्लब और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय बनारस लीट फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कला साहित्य राजनीतिक संगीत जगत के जाने-माने दिग्गज शिरकत करेंगे. यह आयोजन 10 फरवरी से 12 फरवरी तक वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और कचहरी स्थित बनारस क्लब में आयोजित किया जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. 


साहित्य कला क्षेत्र से जुड़े विषयों पर आधारित कार्यक्रम को काशी में एक उत्सव के रूप में मनाना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है. देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी को साहित्य की भूमि भी कहा जाता है. इसमें कोई संदेह नहीं की काशी ने हिंदी साहित्य को हर काल में नई और ऊंची दिशा प्रदान की है. वाराणसी में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक होने वाले बनारस लीट फेस्टिवल में साहित्य कला संगीत फिल्म और राजनीतिक क्षेत्र के नामचीन हस्तियों का जमावड़ा होने जा रहा है.


दो जगहों पर होगा कार्यक्रम
लोगों की सुविधा को देखते हुए दो प्रमुख जगहों पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है जिसमें एक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और दूसरा बनारस क्लब है. वृहद स्तर पर आयोजित हो रहा इस कार्यक्रम पर पूरे शहर की नजर है. वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. 12 फरवरी को इस फेस्टिवल का समापन किया जाएगा.


साहित्य की भूमि पर बनारस लीट फेस्टिवल
प्राचीन समय से ही काशी साहित्यकारों की धरती रही है. जयशंकर प्रसाद,  मुंशी प्रेमचंद सहित अनेक दिग्गजों द्वारा लिखी गई रचनाएं आज भी देश और विदेश के पुस्तक प्रेमियों को बेहद प्रभावित करती है. काशी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और बनारस क्लब में आयोजित होने वाले बनारस लीट फेस्टिवल में साहित्य जगत से जुड़े बड़े दिग्गज पहुंच रहे हैं. अभिनेता आशुतोष राणा, गीतकार समीर अंजान, प्रसिद्ध साहित्यकार महुआ माजी , प्रोफेसर राजेश्वर आचार्य, प्रोफेसर नागेंद्र पांडे, प्रोफेसर निरंजन सहाय, अमिताभ भट्टाचार्य सहित अनेक दिग्गज इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले काशी में इस कार्यक्रम को लेकर बनारस वाले भी काफी उत्साहित हैं. 


ये भी पढ़ें: UP Politics: कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'राम और राष्ट्र से समझौता नहीं'