काशी की बदली जा रही काया, 21 करोड़ रुपये की लागत से संवर रहा दशाश्वमेघ घाट
वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट को विस्तार किया जा रहा है. इस घाट के ऊपरी हिस्से को 21 करोड़ की लागत से नया रूप दिया जा रहा है, जो आने वाले दिनों में काशी आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.
![काशी की बदली जा रही काया, 21 करोड़ रुपये की लागत से संवर रहा दशाश्वमेघ घाट Kashi Dashashwamedh Ghat embellished at a cost of 21 crores rupees varanasi uttar pradesh ann काशी की बदली जा रही काया, 21 करोड़ रुपये की लागत से संवर रहा दशाश्वमेघ घाट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/14154052/kashi-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाराणसी: वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट का विस्तार किया जा रहा है. इस घाट के ऊपरी हिस्से को 21 करोड़ की लागत से नया रूप दिया जा रहा है, जो आने वाले दिनों में काशी आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा. विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेघ घाट का नाम बहुत चर्चित है. काशी आएं और दशाश्वमेघ घाट न घूमे तो शायद काशी आगमन अधूरा लगता है. लेकिन आज भी इस घाट तक जाने का रास्ता संकरा है और दुकानों का जंजाल इस घाट तक पहुंचने में दिक्कत कर सकता है. हालांकि, अब इस समस्या का निदान निकल रहा है. काशी के बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है.
फूड प्लाजा और पार्किंग की होगी व्यवस्था
घाट के ऊपरी हिस्से का विस्तार किया जा रहा है. यहां ओपन प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा एक बड़ा बाजार बन रहा है, जिसमें दुकानें बनाई जा रही हैं. दशाश्वमेघ और शीतला घाट की ओर की सभी दुकानों को यहां शिफ्ट किया जाएगा. इसके साथ यहां विदेशियों और पर्यटकों के लिए फूड प्लाजा और पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.
रास्तों को दिया जा रहा विशेष रूप
घाट की ओर जाने वाले दोनों ओर के रास्तों को भी नवनिर्माण के दौरान विशेष तरह का बनाया जा रहा है, जो आने वाले दिनों में पर्यटन को आकर्षक बनाएगा. विश्व स्तरीय परियोजना को नगर निगम पार्क और वीडीए की जमीन को जोड़कर विस्तार किया जा रहा है. आपको बता दें कि वाराणसी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है और इसी आकर्षण के मद्देनजर घाट की ओर जाने वाले रास्ते का विस्तार भी किया जा रहा है.
मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही है
गोदौलिया चौराहे पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही है. इसके साथ ही घाट की ओर जाने वाले रास्ते को पत्थरों से सजाया गया है. अब घाट के किनारे ऊपर की ओर बनने वाला प्रोजेक्ट काशी के विकास को नया रूप प्रदान करेगा. विकास के क्रम में एक और कड़ी इसी साल के अंत तक जुड़ने वाली है, जो वाराणसी पर्यटन को नया आयाम प्रदान करने वाला है.
ये भी पढ़ें:- Bird flu: दिल्ली में भी बर्ड फ्लू ने दी दस्तक ? जानिए अन्य राज्यों के हाल बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर अमेठी में अलर्ट, अस्पताल में बनाया गया वार्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)