वाराणसी. लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी का मंगलवार सुबह निधन हो गया है. 55 वर्षीय जगदीश चौधरी कई महीने से बीमार चल रहे थे. परिजनों ने बताया कि उनके शरीर पर कई महीनों से एक घाव था, जिसका इलाज सिगरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जगदीश ने मंगलवार सुबह 9 बजे अंतिम सांस ली.


मंगलवार सुबह हुई तबीयत खराब
मंगलवार सुबह जगदीश चौधरी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. थोड़ी देर बाद ही उन्हें अस्पताल में दम तोड़ दिया.


पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोम राजा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे. उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दें."





पीएम मोदी के प्रस्तावक थे डोम राजा
जगदीश चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लोकसभा चुनाव में प्रस्तावक बने थे. वाराणसी से दूसरी बार नामांकन भरने वाले पीएम मोदी के प्रस्तावकों में डोम राजा जगदीश चौधरी भी शामिल थे.


तब डोम राजा ने कहा था, "पहली बार किसी राजनीतिक दल ने हमें यह पहचान दी है और वह भी खुद प्रधानमंत्री ने. हम बरसों से लानत झेलते आए हैं. हालात पहले से सुधरे जरूर हैं, लेकिन समाज में हमें पहचान नहीं मिली है और प्रधानमंत्री चाहेंगे तो हमारी दशा जरूर बेहतर होगी."


उन्होंने यह भी कहा था कि नेता वोट मांगने आते हैं, लेकिन बाद में कोई सुध नहीं लेता. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी का प्रस्तावक बनने पर गर्व जताते हुए कहा था कि यह पूरी बिरादरी के लिए गर्व की बात है कि मैं प्रधानमंत्री का प्रस्तावक बन सका. हम समाज में पहचान पाने को तरस गए हैं. उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी जीतने के बाद हमारी पीड़ा समझेंगे और हमें वह दर्जा समाज में दिलाएंगे जिसकी शुरुआत आज हुई है.


ये भी पढ़ें:



यूपी में फिर एक पत्रकार की हत्या, बलिया में टीवी चैनल के पत्रकार को मारी गोली, तीन गिरफ्तार


यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, 24 घंटों में 61 लोगों की हुई मौत