Varanasi Latest News: वाराणसी के घाटों का शहर कहा जाता है. इसी क्रम में यूपी सरकार की तरफ से वाराणसी के रामनगर में एक और घाट बनाया जा रहा है. पहले यह कच्चे घाट के रूप में रहा, अब यह घाट भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को समर्पित होगा, जहां पर श्रद्धालुओं पर्यटकों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ घाटों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है.
इस घाट को बेहतर लुक देने के लिए चुनार के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है और यहां का कार्य अब लगभग अंतिम चरण में है. जून तक यह घाट पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकरीबन 10.55 करोड़ की लागत से इस घाट का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 130 मीटर होगी.
हेरिटेज लुक देने का प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी रामनगर के रहने वाले भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर काशी नरेश रामनगर किला के पास शास्त्री घाट बनाया जा रहा है. शास्त्री घाट के निर्माण को हेरिटेज लुक देने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आसपास के ऐतिहासिक किले और इमारतों से घाट का वास्तुशिल्प मिलता-जुलता प्रतीत हो. इस घाट पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी, जहां पत्थर का चेंजिंग रूम, स्टोन कटिंग की जालीदार दो गाजीबों, पालकी जैसा बैठने के लिए निर्धारित स्थान, रेलिंग, हेरिटेज लाइट और हरियाली का भी इंतजाम किया जा रहा है.
जून के अंतिम सप्ताह में तैयार हो जाएगा शास्त्री घाट
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस घाट को तैयार करने में 10.55 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इसकी कुल लंबाई 130 मीटर होगी और यहां का निर्माण कार्य लगभग 97% पूरा हो चुका है. जून के अंतिम सप्ताह तक यहां के सभी कार्य को पूर्ण कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद से श्रद्धालु और पर्यटक शास्त्री घाट पर आ सकेंगे. हेरिटेज लुक के साथ प्रतीत होने वाले इस शास्त्री घाट को गंगा इस पार के साथ-साथ गंगा उस पार से भी देखा जा सकेगा. निश्चित ही इस घाट का निर्माण काशी के गौरव को बढ़ाने के साथ-साथ भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की स्मृतियों को संजोने जैसा होगा.
ये भी पढ़ें: अयोध्या के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, 750 करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर संग्रहालय