Kashi Hindu University News: वाराणसी की प्रसिद्ध काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी में हर साल होली बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती है. यहां पर शिक्षक, छात्र और यूनिवर्सिटी के कर्मचारी एक साथ होली मनाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा और इसकी वजह से यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जारी किया गया एक आदेश. जिसमें यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर होली खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर इस आदेश की अवहेलना की गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि "काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी परिसर के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि परिसर में  सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित होकर होली खेलना, हुड़दंग करना, संगीत बजाना पूर्णतया प्रतिबंधित है. ऐसा करने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी. इस संबंध में सभी निदेशकगण, संकाय प्रमुख, प्रशासनिक सरंक्षकों से निवेदन है कि अपने स्तर पर छात्र-छात्राओं को इस तथ्य से अवगत कराएं तथा ऐसी किसी परिस्थिति में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें." 


विश्व हिन्दू परिषद ने किया विरोध


यूनिवर्सिटी की ओर से जारी इस आदेश को लेकर अब छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं विश्व हिन्दू परिषद की ओर से भी इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है और इस आदेश का वापस लेने का कहा है. वीएचपी का कहना है कि होली का त्योहार अगर सनातन भारत में नहीं मनाया जाएगा तो कहां मनाया जाएगा. वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर कहा कि "होली मात्र उत्सव नहीं, विश्व भर में सामाजिक सद्भाव का मंत्र भी है...प्रतिबन्ध और वह भी सनातन भारत में!!! वापस लेना होगा.."



बनारस की होली का रंग देशभर में मशहूर हैं. यहां होली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. काशी हिन्दू यूनिवर्सटी में भी इसकी धूम देखने को मिलती है. हर साल यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र जमकर होली खेलते हैं. हालाकि कई बार इस होली के दौरान छात्रों के बीच झगड़े की घटनाएं भी सामने आई हैं. माना जा रहा है कि इन्ही घटनाओं को देखते हुए ये फैसला लिया गया है लेकिन छात्रों की मांग है कि इस आदेश को वापस लिया है. वहीं अब वीएचपी ने भी छात्रों की मांग का समर्थन किया है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर की BJP से नहीं बन रही बात! मिलेगा मायावती का साथ, यूपी में बढ़ी हलचल