Masan Holi 2023: काशी के हरिश्चंद्र घाट पर खेली गई चिताओं की राख से होली, शोभा यात्रा को देखते रह गए लोग
Holi 2023 News: कर्नाटक से वाराणसी घूमने आए कृपाचार्य भी हरिश्चंद्र घाट पर मसाने की होली में शामिल होकर बेहद उत्साहित नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें नहीं मालूम था कि यहां ऐसा होता है.
Masan Holi 2023 News: बाबा विश्वनाथ की नगर काशी की मसान होली काफी प्रसिद्ध है. वाराणसी की मसान होली की शुरुआत हो चुकी है और आज यह हरिश्चंद्र घाट पर खेली गई. मसान होली की शोभा यात्रा में डमरू के डमडम के बीच शव लेकर जाते लोग और जलती चिताओं के बीच चिता भस्म से होली खेलते लोगों का नजारा हैरान करने वाला था.
काशी अपनी अनोखी परंपरा के लिए दुनिया में जाना जाता है. मसान होली की विशेष शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. वाराणसी में होली का सुरूर शुरू हो गया है, इस होली की झांकियों में बाबा भोले और मां काली के स्वरूपों ने बेहद खास अंदाज में सड़कों पर प्रस्तुति दी. कलाकारों ने शोभायात्रा के दौरान सभी का मन मोह लिया. बाबा किनाराम स्थल से शुरू हुई शोभा यात्रा हरिश्चंद्र घाट पहुंचकर समाप्त हुई.
वाराणसी में होने वाले इस आयोजन के आयोजक ने बताया कि हरिश्चंद्र घाट पर होने वाले मसाने की होली के बारे में जैसे लोगों को मालूम हो रहा है देश-विदेश से लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है. इस शोभायात्रा में शामिल लोग यह भूल जाते हैं कि वह क्या है हम कुछ नहीं है जो हैं सब बाबा मसान नाथ और विश्वनाथ हैं. उनकी नगरी में हम आए हैं लोग शव से दूर भागते हैं लेकिन यहां लोग आकर मसाने की आंच अपने ऊपर डलवा कर अपने को सौभाग्यशाली और भाग्यशाली समझते हैं.
कर्नाटक से वाराणसी घूमने आए कृपाचार्य भी हरिश्चंद्र घाट पर मसाने की होली में शामिल होकर बेहद उत्साहित नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें नहीं मालूम था कि यहां ऐसा होता है. हम 1 महीने से यहां आए हैं और होली के ऐसे उत्सव को देखकर बेहद उत्साहित हैं.