Kashi Namo Ghat: काशी का पुनर्निर्मित 'खिड़किया घाट' जिसे अब नमो घाट के नाम से जाना जाता है, जल्द ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट 'नमो घाट' बन कर लगभग  तैयार हो गया है. घाट पर सूर्य और गंगा को प्रणाम करतीं तीन जोड़ी हाथ की आकृतियों के कारण इसे 'नमो घाट'  का नाम दिया गया है.


पीएम मोदी जल्द करेंगे घाट का उद्घाटन
बुधवार को एक अधिकारी ने कहा कि नमो घाट जल्द की पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जल्द ही इस घाट का उद्घाटन कर सकते हैं. 34 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ यह घाट वाराणसी का 85वां घाट होगा.


पर्यटकों को घाट पर मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
 अधिकारी ने कहा कि घाट पर्यटकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. घाट की एक दीवार पर काशी की विरासत को प्रदर्शित करती हुई कलाकृतियां भी बनाई गई है. इसके अलावा घाट पर एक कैफेटेरिया भी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस घाट के बनने से दशाश्वमेध घाट पर भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी. 


हाथ जोड़कर सूर्य को नमस्कार करने वाली मूर्तियां घाट की नई पहचान बन गई हैं. अधिकारी ने कहा कि  गाट पर इसी तरह की 75 फीट ऊंची धातु की एक मूर्ति स्थापित करने का भी प्रस्ताव है. वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने कहा कि घाट लगभग 21,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री के 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' पहल को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां पर्यटक सुबह-ए-बनारस का नजारा देख सकेंगे और प्रसिद्ध गंगा आरती में भाग ले सकेंगे. इसके अलावा पर्यटक  यहां रोमांच से भरी गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। घाट पर व्यायाम करने और सैर करने के लिए भी काफी जगह है.


फूड कोर्ट, लाइब्रेरी और योग की भी सुविधा
घाट पर एक खुला थियेटर, लाइब्रेरी, बनारसी व्यंजन परोसने वाला फूड कोर्ट, विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक मंच और एक हेलीपैड भी होगा. घाट पर विकलांग लोगों और बुजुर्गों के लिए नदी के ठीक ऊपर एक रैंप बनाया गया है.


घाट पर मिलेंगे काशी विश्वनाथ के टिकट


उन्होंने कहा कि  सुगम दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ धाम के टिकट भी यहां उपलब्ध होंगे और तीर्थयात्रियों को घाट से नाव से काशी विश्वनाथ धाम जाने की सुविधा मिलेगी. गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए घाट पर सीएनजी नौकाओं के लिए तैरता सीएनजी स्टेशन भी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि एक क्रूज के माध्यम से आसपास के अन्य शहरों में जाने की भी सुविधा होगी.


यह भी पढ़ें:


Char dham Yatra 2022: चारधाम की यात्रा के लिए नेगेटिव RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य, कोरोना के केस बढ़ने के चलते फैसला


UP Crime News: कोट पैंट पहन कर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, पुलिस को इस बात से हुआ शक