21 दिसंबर से काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज, इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
UP News: धर्म नगरी काशी में 21 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं शामिल है.
Varanasi News: धर्म नगरी काशी में अब सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में हर वर्ग के लोग शामिल हो सकेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अपनी तैयारी को लगभग पूरा कर लिया गया है. 21 दिसंबर से इसका शुभारंभ हो रहा है, जो 24 दिसंबर तक शहर में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में अलग-अलग सांस्कृतिक, संगीत, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.
एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं शामिल है. अलग-अलग आयु वर्ग के अनुसार यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. सबसे पहले 21 दिसंबर को 10 साल से 18 साल के आयु वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे. इसके बाद 22 दिसंबर को 19 साल से 40 साल, 23 दिसंबर को 41 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल होंगे. प्रतियोगिता का समय सुबह 9:30 बजे से 5:00 तक निर्धारित किया गया है. वहीं 24 दिसंबर को वाराणसी के शिवपुर स्थित एक स्कूल में नुक्कड़ नाटक सहित अलग-अलग प्रतियोगिताओं में सभी वर्ग के लोग शामिल हो सकेंगे.
लोगों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील
जिला प्रशासन की तरफ से लोगों से काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में पूरे उत्साह के साथ शामिल होने के लिए अपील की जा रही है. इसी से जुड़ा अलग-अलग कार्यक्रम बीते वर्षों में जनपद में आयोजित किया जाता रहा है जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी दिया जाता है. ऐसे में वाराणसी के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी इस काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए उत्सुकता देखी जा रही है. आयोजनकर्ताओं की तरफ से लोगों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की गई है. 21 से 24 दिसंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए यूपी रोडवेज की बड़ी तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने किए खास इंतजाम