Varanasi News: अब काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा के माध्यम से बाबा बैजनाथ धाम का भी दर्शन प्राप्त हो सकेगा. देश की सेमी हाई स्पीड माने जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब वाराणसी से देवघर के लिए भी चलाई जाने की पूरी तैयारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सितंबर माह के अंतिम सप्ताह तक इसे शुरू करने को लेकर विभाग द्वारा तेजी से प्रस्ताव को पूरा करने पर कार्य किया जा रहा है. निश्चित हीं इसके माध्यम से एक धार्मिक स्थल पर आने वाले यात्री को कम समय में दूसरे धाम पर भी जाने का अवसर प्राप्त होगा.  


उत्तर भारत दक्षिण भारत के साथ-साथ पूरब और पश्चिम के लिए भी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन व पास के ही जनपद में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. वर्तमान समय में वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन से लगभग आधा दर्जन वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आवागमन होता है जिसमें राजधानी दिल्ली, लखनऊ, पटना, रांची और अब देवघर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. निश्चित ही धार्मिक यात्रा करने वाले यात्रियों  के लिए यह ट्रेन एक बड़ी सौगात मानी जा रही है.


 काशी विश्वनाथ से बाबा बैजनाथ धाम तक सीधी यात्रा 
 रेलवे विभाग की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार  बहुत से ऐसे श्रद्धालु होते हैं. जो अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान एक साथ अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर पहुंच कर एक सुखद यात्रा करना चाहते हैं. इसी उद्देश्य के तहत अब वाराणसी से देवघर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. फिलहाल अभी इस ट्रेन को चलाने का निर्धारित समय व किराया नहीं तय किया गया है. लेकिन संभावना है कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह तक वाराणसी से देवघर के लिए इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को शुरू कर दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Prayagraj News: माता वैष्णो देवी धाम तक जाने वाली ट्रेन की आज से शुरुआत, लंबे समय से थी श्रद्धालुओं की मांग