Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 13 दिसंबर 2021 को भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण किया था. काशी की भव्यता और दिव्यता को देखने के लिए न केवल काशी और आसपास के जिलों से आने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई, बल्कि दक्षिण भारत और देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में शिव भक्त और श्रद्धालु पहुंचे हैं. कल यानी 13 दिसंबर 2023 को काशी विश्वनाथ धाम की स्थापना दिवस को 2 वर्ष पूरे हो रहे हैं. स्थापना दिवस को मनाए जाने को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. जहां विधि विधान से बाबा विश्वनाथ का विशेष पूजन किया जाएगा, वहीं शिव बारात और अन्य झांकियां के माध्यम से परिसर के बाहर भी भक्त काशी विश्वनाथ धाम का स्थापना दिवस मनाएंगे.


इस साल रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन 
13 दिसंबर 2023 को वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम की स्थापना दिवस को 2 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. इस वर्ष भी रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. काशी विश्वनाथ धाम प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया है.


विशेष तौर पर नए विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. कल पूरे हो रहे 2 वर्ष के दौरान बाबा काशी विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार और विधि विधान से पूजन संपन्न कराया जाएगा. इसके अलावा परिसर के बाहर भी शिव भक्तों द्वारा शिव बारात और अलग-अलग झांकियां मैदागिन स्थित मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर तक निकाली जाएंगी.


कल पूरे होंगे काशी कॉरिडोर के दो साल
भव्य रूप में तैयार हुए काशी विश्वनाथ धाम में अब पहले की तुलना में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के एक बार में ही दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध है.  साथ ही परिसर में ग्रंथालय ,जलपान, गंगा द्वार, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पर्याप्त रूप में बैठने की व्यवस्था और बिना भीड़भाड़ के अंदर प्रवेश जैसी सुविधाएं भी लोगों को प्रभावित करती हैं. कल 2 वर्ष बाबा विश्वनाथ धाम की स्थापना दिवस को पूर्ण हो रहे हैं और इसको भव्य रूप में मनाने की तैयारी है.


ये भी पढ़ें: UP Police Job: यूपी पुलिस में 62,624 पदों के लिए आईं भर्तियां, आवेदन को लेकर आई ये बड़ी अपडेट