Kashi Vishwanath Corridor: काशी कॉरिडोर के दो साल पूरे होने पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी बोलीं- PM मोदी ने असंभव को संभव किया
Varanasi News: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के दो साल पूरे होने पर प्रसिद लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने मंदिर में दर्शन पूजन किया. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के भी साक्षी बनने जा रहे हैं.
![Kashi Vishwanath Corridor: काशी कॉरिडोर के दो साल पूरे होने पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी बोलीं- PM मोदी ने असंभव को संभव किया Kashi Vishwanath Corridor completes two years foundation day celebration Malini Awasthi in Varanasi Praises PM Modi ANN Kashi Vishwanath Corridor: काशी कॉरिडोर के दो साल पूरे होने पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी बोलीं- PM मोदी ने असंभव को संभव किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/660c412813359739c89bf2a798b3f84c1702469358206211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: वाराणसी में आज (13 दिसंबर) काशी विश्वनाथ धाम का दूसरा लोकार्पण उत्सव मनाया जा रहा है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के दो साल पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. सुप्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने वाराणसी पहुंचने पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. उन्होंने कहा कि बाबा काशीनाथ के दरबार का भव्य रूप देखकर सचमुच बहुत खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि बदलाव असंभव कार्य को संभव करने जैसा है.
बाबा विश्वनाथ के दरबार में मालिनी अवस्थी
मालिनी अवस्थी ने कहा कि ऐसा लगता है पलक झपकते दो वर्ष बीत गए. काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन समारोह में हम साक्षी बने थे. बनारस वासियों के साथ-साथ दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं ने भी अनुभव किया है कि पहले की तुलना में बाबा विश्वनाथ का दर्शन काफी सुगम और आसान हो गया है. निश्चित तौर पर नामुमकिन कार्य को संभव बनाने जैसा है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय दिया. सांसद होने से पहले मानो उन्होंने काम को पूरा करने का दृढ़ निश्चय कर लिया था.
दर्शन को बताया पहले की तुलना में सुगम
बाबा काशी विश्वनाथ ने भी पीएम मोदी को सेवक चुनकर बनारस भेजा. काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करना मन को आनंदित करने के साथ नई चेतना और ऊर्जा भी प्रदान करता है. मालिनी अवस्थी ने बताया कि डेढ़ महीने में हम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भी साक्षी बनने जा रहे हैं. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और नए काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी ने संभव कर दिखाया है. हम पीएम मोदी को कोटि-कोटि आभार प्रकट करते हैं. नवनिर्माण से संस्कृति के बारे में जानने का अवसर मिलेगा. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम और भगवान शंकर सनातन आस्था के प्रतीक हैं. आज हम भगवान शिव और राम की कृपा से दर्शन के लिए भी पहुंचे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)