Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए काशी के 7 लाख घरों में 7 लाख लड्डू बांटने की तैयारी है. इसे बनाने में 14 हजार किलो बेसन, 7 हजार किलो चीनी और 7 हजार किलो घी का इंतजाम किया गया है. लड्डू बनाने के लिए 10 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. इसमें करीब 600 मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं.
इस काम के लिए हलवाई लड्डू की पाग चढ़ा रहे हैं, तो महिलाएं उसे आकर दे रही हैं. वहीं पैकिंग करने के लिए पुरुष और महिलाएं लगे हुए हैं. रविवार शाम तक पूरी पैकिंग होने के साथ ही मंदिर प्रशासन को लड्डू हैंडओवर कर दिये गये. मंदिर के सीईओ ने ने बताया कि 10 लोगों को देसी घी में बेसन के लड्डू बनाने का ऑर्डर दिया गया है. वहीं हलवाई ने बताया कि 1 हजार पीस लड्डू बनाने में 20 किलो बेसन, 10 किलो देसी घी और 10 किलो शक्कर का इस्तेमाल होगा.
7 लाख परिवारों तक डोर-टू-डोर प्रसाद पहुंचाने की तैयारी
बता दें कि बाबा का प्रसाद बंटवाने के लिए खाद्य और रसद विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई थी. पीएम मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसे लेकर पूरी काशी खास उत्साहित हैं. पीएम बनने के बाद से ही प्रधानमंत्री इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी संजीदा रहे हैं. उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरा होने पर मंदिर प्रशासन द्वारा बाबा का प्रसाद शहर वासियों में बांटने की योजना बनाई है.
इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और कॉरिडोर के उद्घाटन के दिन हर घर में लड्डू देने की व्यवस्था की जा रही है. यह व्यवस्था ट्रस्ट की तरफ से की गई है. उन्होंने बताया कि 7 लाख परिवारों तक डोर-टू-डोर प्रसाद पहुंचने के लिए जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. हालांकि, एडीएम सिविल सप्लाई ने कहा कि हम अपने कोटेदारों और कुछ स्वयं सेवकों के जरिए इसे कर लेंगे.
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने वाराणसी दौरे के पहले दिन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे, इसके बाद लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: सीएम योगी का SP-BSP पर तंज, कहा- इन्हें जनता अब नाउम्मीद ही रहने देगी