Kashi Vishwanath Dham Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर लगभग बनकर तैयार है. मार्च 2019 में पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लगभग 400 करोड़ की लागत से बन रहा है. अब एक समय पर एक लाख से ज़्यादा लोग इस मंदिर प्रांगण में आ सकते हैं और उसके साथ जलाभिषेक भी कर सकते हैं. श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण प्रदेश को बड़ा धार्मिक संदेश देने वाला है. यह जगह अब श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होगा.


प्रशासनिक व्यवस्था संभाल रहे विपुल कुमार सिंह ने बताया, '95 फीसदी काम पूरा हो चुका है. हमें बताया गया है कि 13 दिसंबर को इसका उद्घाटन होगा. पहले लगभग पांच से दस हजार श्रद्धालु दर्शन करते थे लेकिन अब एक लाख से ज़्यादा श्रद्धालु एक साथ जलाभिषेक करेंगे. पहले जल लेकर आते समय बहुत परेशानी होती थी. अब उन दिक्कतों को इस काशी विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट से आसान तरीके से बदला गया.' बता दें कि विश्व में भगवान शिव के जितने भी मंदिर हैं, उनमें सबसे पहले मंगला आरती बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में ही ही होती हैं.'


क्या हैं नई सुविधाएं?


विपुल कुमार सिंह ने बताया कि पहले घाट से मंदिर तक तीन चार रास्ते थे लेकिन गलियों से होकर गुजरना पड़ता था. अभी मंदिर परिसर के अंदर ही चार बड़े द्वार हैं.  उसके अलावा 7 -8 ऐसे गेट बनवाये गए हैं जहां से दर्शनार्थी मंदिर तक पहुंच कर आराम से दर्शन कर सकते हैं. बाहर से आए यात्रियों के साथ बहुत सा सामान भी होता है. उनके लिए लगभग 70 दुकानें भी बनाई गई हैं, जहां वे फूल इत्यादि खरीद सकते हैं. साथ ही इन दुकानों में जल पैन केंद्र भी बनाया गया हैं. भोग शाला का निर्माण भी किया गया हैं. यात्रियों के लिए गेस्ट हाउस भी बनवाये गए हैं. हमने रैंप, सीढ़ियां ऐसी बनाई हैं, जिसपर चढ़कर बूढ़े, बच्चे सभी बाबा के पास जल कर आसानी से पहुंच सकें. पूरे परिसर के अलावा मंदिर के मुख्य परिसर का निर्माण भी हुआ है. मंदिर तक कोई भी दिव्यांग श्रद्धालु पहुंच जाए इसकी व्यवस्था की जा रही है.


गेस्ट हाउस में ठहर सकेंगे यात्री


मंदिर परिसर में गेस्ट हाउस बनवाये गए हैं. कमरे बनवाये गए हैं, यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी है. यहां भोगशाला की व्यवस्था की गयी है और शौचालय की सुविधा दी गयी है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है.


Farm Laws Repeal Bill: किसानों के लिए अखिलेश यादव का बड़ा एलान, कृषि कानूनों की वापसी पर कही ये बात


Lucknow Anganwadi Recruitment 2021: लखनऊ के आंगनवाड़ी केंद्रों में खाली पड़े 1130 पदों पर जल्द होगी भर्ती, तैयारियां शुरू