Kashi Vishwanath Dham Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे और उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसे लेकर बीजेपी और यूपी सरकार ने पूरे एक महीने तक काशी में भव्य आयोजनों की तैयारी कर रखी है. 13 दिसंबर से शुरू होने वाले यह कार्यक्रम 14 जनवरी 2022 तक चलेगा. आज यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में मीडिया को जानकारी दी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का 13 दिसंबर को लोकार्पण हो रहा है. बीजेपी एक महीने तक यूपी में 14 जनवरी तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. पार्टी के 27,700 शक्ति केंद्रों में 13 दिसंबर के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट होगा, जिसे पार्टी कार्यकर्ता देखेंगे. सभी धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. पार्टी के जनप्रतिनिधियों को धार्मिक स्थलों पर धर्माचार्यों को सम्मानित करना है.
स्वतंत्र देव सिंह ने बताई कार्यक्रमों की रुपरेखा
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 12 से 14 दिसंबर तक बीजेपी के वर्कर हर घर दीपोत्सव कराएंगे. सभी मंदिरों और मठों पर सजावट की जाएगी. 14 दिसंबर को काशी में पीएम की अध्यक्षता में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी. 17 दिसंबर को मेयरों का सम्मेलन होगा और 23 दिसंबर को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सम्मेलन होगा जिसे पीएम संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें :-
Kashi Vishwanath Corridor के लोकार्पण से पहले वाराणसी सजकर तैयार, जानें- लाइटिंग समेत क्या है खास