Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम में लोकार्पण के बाद से टूटे सभी रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं ने दान किए 58.52 करोड़
UP News: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. धाम के लोकार्पण के बाद से श्रद्धालुओं के आने के सारे रिकॉर्ड टूट गए है. वहीं 58.61 करोड़ रुपए का चढ़ावा अर्पित किया गया है.
Varanasi News: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में पहुंचने का क्रम जारी है. हर आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए देशभर से श्रद्धालु भगवान शंकर के इस सबसे बड़े धाम में अपनी मुराद को पूरी करने के लिए पहुंच रहे हैं. काशी विश्वनाथ धाम में केवल आम श्रद्धालु नहीं बल्कि सियासत, प्रशासनिक, उद्योग व बॉलीवुड सहित अन्य जगत के भी नामचीन हस्तियों का पहुंचना जारी है.
इसी बीच काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बाबा के खजाने में मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने रिकार्ड संख्या में चढ़ावा अर्पित किया है. इसके अलावा बीते वर्ष की तुलना में 2022-23 वित्तीय वर्ष में तकरीबन 200% की वृद्धि देखी गई है. यह उनकी बाबा के प्रति आस्था है, जिसको श्रद्धालुओं ने समर्पण भाव से बाबा भोलेनाथ को समर्पित किया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि बीते वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 191.31% की वृद्धि देखी गई है .
बाबा काशी विश्वनाथ को 58.51 करोड़ का चढ़ावा
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से एबीपी लाइव को दी गई जानकारी के अनुसार भगवान शंकर के सबसे बड़े धाम काशी विश्वनाथ मंदिर में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है. यह हम सभी के लिए हर्ष का विषय है. मंदिर प्रशासन प्रत्येक श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन के लिए हमेशा तत्पर है. इसके अलावा उन्होंने यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि काशी सहित देश के अलग-अलग राज्यों से विभिन्न क्षेत्र के जुड़े लोगों ने बाबा काशी विश्वनाथ को 58.51 करोड़ रुपए का चढ़ावा अर्पित किया है.
काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद से ही टूटे सभी रिकॉर्ड
दिसंबर 2021 में काशी विश्वनाथ मंदिर का नया स्वरूप काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के रूप में तैयार किया गया. इस दिन से ही न केवल प्रमुख तिथि जैसे महाशिवरात्रि, सावन के दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं बल्कि अब आम दिनों में भी लाखों की संख्या में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 27 महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेका हैं. इसी बीच काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या के साथ-साथ बाबा के खजाना में भी वृद्धि देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'दम तोड़ रहा अंबेडकर और कांशीराम का मिशन'- कांग्रेस नेता इमरान मसूद