Kashi Vishwanath Corridor के लोकार्पण से पहले वाराणसी सजकर तैयार, जानें- लाइटिंग समेत क्या है खास
Varanasi News: 13 दिसंबर को पीएम और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण करने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है.
Kashi Vishwanath Dham Corridor: 13 दिसंबर को काशी में बड़ा आयोजन होने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने वाले हैं. इसको लेकर काशी सजकर तैयार है. 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. मंदिर में होने वाली लाइटिंग सबको आकर्षित कर रही है. कॉरिडोर परिसर हो या मंदिर क्षेत्र, हर ओर प्रकाश की चमक दमक लोगों को न सिर्फ बदलाव को दिखा रही है बल्कि आकर्षण का केंद्र भी बन रही है.
विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का परिसर कुल पचास हजार वर्ग फीट का है. इस परिसर में टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर और इसके साथ ही म्यूजियम और मंदिर चौक वीविंग गैलरी बनकर तैयार है. लेकिन मंदिर में प्रवेश के सात द्वारों का अपना अलग महत्व है. बता दें कि अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार, पीएम खिड़किया घाट से जल मार्ग द्वारा काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे. इसके बाद कशी विश्वनाथ धाम परिसर के चौक क्षेत्र में लोकार्पण कर संतों के साथ बैठक करेंगे.
स्कूली छात्रों को बताया जा रहा कॉरिडोर का महत्व
प्राथमिक स्कूलों में काशी विश्वनाथ धाम का आकर्षण देखने को मिलेगा. विद्यालय से पंचायत तक गांव से ब्लाक तक के छोटे बच्चों को निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से, मंत्र वाचन प्रतियोगिता के माध्यम से कॉरिडोर के महत्व को बताया जा रहा है. विजेता छात्र को ईनाम के साथ विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा.
काशी में उत्सव की तैयारी
काशी में कॉरिडोर लोकार्पण को उत्सव की तरह मनाने की तैयारी है. लोकार्पण के बाद तीन दिनों तक देव दीपावली जैसा दृश्य दिखेगा. इसके अलावा विद्यालयों को झालरों से सजाया जाएगा. स्कूलों में प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है और बच्चों के साथ शिक्षक भी उत्साहित दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: कांग्रेस ने महिलाओं के लिए जारी किया घोषणा पत्र, जानें इसकी 10 बड़ी बातें