Kashi Vishwanath Dham News: सावन माह के दौरान काशी विश्वनाथ धाम में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में वाराणसी प्रशासन और मंदिर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी क्रम में मंदिर में अनेक ऐसी व्यवस्था लागू रहेगी, जिसको लेकर पहले से ही दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.


इसमें सबसे प्रमुख की सोमवार के दिन मंदिर में स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी. साथ ही सोमवार के दिन VIP  श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित समय में ही प्रोटोकॉल दर्शन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.


सावन में वीवीआईपी और स्पर्श दर्शन पर रोक


बीते दिनों मंदिर प्रशासन और वाराणसी जिला प्रशासन की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सावन माह के दौरान सोमवार के दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी. इसके अलावा VIP श्रद्धालुओं के लिए प्रोटोकॉल दर्शन की सुविधा भी निर्धारित समय के लिए ही उपलब्ध रहेगा.


रविवार को वाहनों के आवागमन पर रोक


वहीं दूसरी तरफ रविवार के दिन रात्रि 12:00 बजे से लेकर अगले दिन तक मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगा. इसके अलावा मंदिर परिसर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार के डिजिटल डिवाइस, मोबाइल और अन्य यंत्र को ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.


शिव भक्तों के लिए पानी पीने की व्यवस्था और छांव की व्यवस्था के साथ-साथ उनके सुगम दर्शन के लिए मजबूत बैरिकेडिंग और जिग-जैग लाइन के माध्यम से सुगम दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.


रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान


काशी विश्वनाथ धाम में जनपद के साथ-साथ दूसरे शहरों से भी रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. ऐसे में इस बार भी अनुमान जताया जा रहा है कि 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह में भारी संख्या में शिव भक्त भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. हालांकि श्रद्धालुओं की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी और इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से तैयारी को पूरा किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में यूपी में हारने की BJP ने पार्टी रिपोर्ट में बताई 6 वजह, लेकिन चूक की भरपाई नहीं आसान