Rangbhari Ekadashi 2024: आस्था के सबसे बड़े धाम के रूप में पहचाने जाने वाले काशी विश्वनाथ मंदिर में इस रंगभरी एकादशी को रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रंगभरी एकादशी पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तकरीबन 10.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. यह आंकड़ा पिछले किसी भी आयोजन और सामान्य दिनों की तुलना में सर्वाधिक रहा.
इस दौरान न केवल मंदिर परिसर बल्कि गदौलिया से लेकर मैदागिन क्षेत्र तक भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही थी.रात्रि में बाबा काशी विश्वनाथ की आरती तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा का दर्शन कर चुके थें. यह आंकड़ा पिछले किसी भी आयोजन और सामान्य दिनों की तुलना में सर्वाधिक हैं. दिसंबर 2021 काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद दिनों दिन यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई हैं.
बाबा के गौना में शामिल हुए लगभग 11 लाख श्रद्धालु
रंगभरी एकादशी पर इस बार भी बाबा काशी विश्वनाथ और मां गौरा का गौना धूमधाम से मनाया गया. पूर्व महंत आवास से काशी विश्वनाथ मंदिर तक पूरे दिन भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. शाम होते ही जैसे बाबा काशी विश्वनाथ की पालकी यात्रा पूर्व महंत आवास से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए निकली रास्ते में सभी भक्त झूम उठे. बनारस की छोटी संकरी गलियों में ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी के साथ-साथ आसपास के राज्यों से भी शामिल होने पहुंचे थे. गौना में शामिल हुए श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 11 लाख थी.
झांकी दर्शन में झूमते दिखे श्रद्धालु
सावन, महाशिवरात्रि जैसी प्रमुख अवसर के बाद रंगभरी एकादशी पर अपने ही आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए यहां पर रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है. बाबा की पालकी यात्रा में शामिल होने के बाद श्रद्धालु उनके झांकी दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर पहुंचे. परिसर में भी पहुंचने के बाद बाबा के प्रमुख आयोजन में श्रद्धालु झूमते गाते दिखे. रंगभरी एकादशी के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम के विशाल परिसर में हर तरफ श्रद्धालु अबीर गुलाल से रंगे अपने चेहरों को लेकर बाबा भोलेनाथ की मस्ती में झूमते देखें गए.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: विदेशी भक्त से रामलला का दर्शन कराने के लिए दो हजार रुपए, चंपत राय के सामने ऐसे खुली पोल