UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर (Baba Vishwanath Temple) में दर्शन और आरती का रेट बढ़ा दिया गया है. इस पर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार से आग्रह है कि 'बाबा विश्वनाथ जी’ के दर्शन पर शुल्क लगाकर गरीबों, सच्चे भक्तों और आम जनता से ‘दर्शन का अधिकार’ न छीने. बीजेपी ने धर्म को व्यापार बना लिया है. निंदनीय!


गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से जारी नई लिस्ट के मुताबिक सोमवार को मंगला आरती के लिए 2000 रुपये का टिकट लगेगा. सोमवार को सन्यासी भोग के लिए 7500 रुपये देने होंगे. इसके अलावा सावन में रुद्राभिषेक के लिए 2100 रुपये देने होंगे. सावन में करीब 25 से 30 लाख भक्त काशी आते हैं.


सुगम दर्शन के देने होंगे अब इतने रुपये


सुगम दर्शन का रेट आम दिनों में पहले 300 रुपये था लेकिन अब सावन महीने के आम दिनों में 500 रुपये हो गया है. सावन के सोमवार के दिन 750 कर दिया गया है. इसके अलावा मंगला आरती के लिए आम दिनों में भक्तों को 500 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ता था, वहीं अब सावन महीने के आम दिनों में 1000 रुपये और सावन के सोमवार पर 2000 रुपये तक देने होंगे.


श्रावण श्रृंगार पर 20,000 रुपये का लगेगा शुल्क


काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा के अनुसार बाबा के मध्याह्न भोग, सप्तर्षि और रात्रि ऋंगार/ भोग आरती के लिए भक्तों को आम दिनों में 300 रुपये देने पड़ते थे. अब सावन महीने के आम दिनों में 500 रुपये देने होंगे. सावन के दिनों में एक शास्त्री से रुद्राभिषेक पर 500, पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक पर सावन में सोमवार छोड़ 2100 रुपये तो सावन के सोमवार पर 3000 रुपये देने होंगे. श्रावण सन्यासी भोग के लिए सावन में सोमवार को छोड़ 4500 रुपये तो सावन के सोमवार पर 7500 रुपए देने होंगे. इसके अलावा सावन के सोमवार पर होने वाले श्रावण श्रृंगार पर 20,000 रुपये का शुल्क देना होगा. इससे बाबा के भक्तों की जेब पर असर पड़ेगा.


ये भी पढ़ें- UP News: यूपी के स्कूलों में बढ़ाई गईं गर्मी की छुट्टियां, जुलाई में अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल