Kashi Vishwanath Temple: पूर्वांचल में बढ़ते तपिश और धूप का जबरदस्त प्रभाव देखा जा रहा है. आम लोग भी गर्मी से बचने के अब हर संभव उपाय अपनाते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधाओं और धूप से बचाव को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम तय किए गए. 


परिसर में श्रद्धालुओं के शुद्ध पेयजल से लेकर उन्हें गर्मी से बचाने के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से अपनी व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया जा रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में कतार में लगाकर श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. पूर्वांचल में पारा 40 डिग्री के पास पहुंचने के साथ-साथ कड़ाके की धूप भी लोगों के आम जनजीवन पर अब प्रभाव डालना शुरू कर चुकी है. 


इसी को ध्यान में रखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से परिसर में श्रद्धालुओं के कतार में उनके पैरों के आस-पास धूप से बचाव के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान दिया जा रहा है कि मंदिर में दर्शन के लिए लगी कतार जल्दी-जल्दी आगे बढ़े जिससे उन्हें अधिक समय तक धूप में खड़ा ना होना पड़े. 


प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद सियासी बवाल जारी, कांग्रेस बोली- 'सीएम धामी माफी मांगें'


श्रद्धालुओं के लिए होगा ये व्यवस्था
साथ ही श्रद्धालुओं की बुनियादी चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ शुद्ध पेयजल और आवश्यकता पड़ने पर ओआरएस का घोल भी तैयार रखा गया है. फिलहाल वाराणसी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ऊपर बताया जा रहा है. आने वाले सप्ताह में वाराणसी सहित पूर्वांचल का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच सकता है. 


इसको ध्यान में रखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाव संबंधित अन्य भी व्यवस्थाएं तय की जाएंगी. बता दें कि मार्च महीने के अंत तक पारा 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. ऐसे में भयंकर गर्मी को देखते हुए हर तैयारी को दुरुस्त करने की कोशिश लगातार जारी है.