शिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, लाखों भक्तों ने किए दर्शन
UP News: सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त को निर्धारित है. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कांवरिया पहुंचेंगे.
Varanasi News: सावन माह के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचना जारी है. इसी क्रम में सावन माह के दौरान पड़ने वाली शिवरात्रि तिथि पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान काशी विश्वनाथ दरबार में पहुंचे. सुबह से लेकर शाम तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा. इस दौरान मान्यता है की विशेष तौर पर इस दिन भगवान शंकर का दर्शन करने से सभी मनोकामनाओं की प्राप्ति होती है और सारे कष्ट दूर होते हैं. शिवरात्रि पर ब्रह्म मुहूर्त में भगवान काशी विश्वनाथ के ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक भी किया गया.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से एबीपी लाइव को दी गई जानकारी के अनुसार सावन महीने कि इस अवधि में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचना जारी है और इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने उनके सभी व्यवस्थाओं का खास ध्यान दिया है. सावन माह के दौरान शिवरात्रि पर 181557 शिव भक्त दर्शन करने पहुंचे. मंदिर के प्रवेश द्वार से कतार में लगकर उन्हें बाबा विश्वनाथ का दर्शन प्राप्त हुआ. बाबा का दिव्य दर्शन पाकर श्रद्धालु आनंदित हुए. इसके अलावा शिवरात्रि पर भगवान काशी विश्वनाथ का ब्रह्म मुहूर्त में जलाभिषेक भी किया गया.
सावन के तीसरे सोमवार पर भक्तों का उमड़ेगा सैलाब
5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार निर्धारित है. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कांवरिया पहुंचेंगे. इसको लेकर मंदिर प्रशासन की तरफ से अपनी तैयारीयों को पूरा कर लिया गया है. हालांकि इस दौरान बनारस में बारिश भी लगातार जारी है. इसके अलावा बढ़ते गंगा के जलस्तर को देखते हुए मंदिर परिसर के गंगा द्वार को भी बंद किया जा सकता है. माना जा रहा है कि तीसरे सोमवार पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान विश्वनाथ के दरबार में पहुंचेंगे.
'यूपी में खाकी का रसूख खत्म...', सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अयोध्या रेप केस पर सीएम योगी को घेरा