Varanasi News: भगवान शिव के सबसे बड़े धाम काशी विश्वनाथ मंदिर में हर प्रमुख तिथि और त्योहार पर भव्य आयोजन होता है. विशेष तौर पर यह सभी आयोजन भगवान शिव और उनके स्वरूप द्वादश ज्योतिर्लिंग से जुड़ा हुआ रहता है. लेकिन आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भी काशी विश्वनाथ मंदिर में अलग-अलग अनुष्ठान और पूजन की तैयारी है. देर रात से ही मंदिर परिसर में पूजन और अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे. इसको लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने विधिवत तैयारी की है. वहीं आयोजन के समापन के बाद परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में प्रसाद और चरणामृत को वितरित किया जाएगा.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि नियमित संपन्न होने वाली काशी पुराधिपति भगवान विश्वनाथ की आरती में आज जन्माष्टमी के अवसर पर बाल स्वरूप लड्डू गोपाल भी शामिल होंगे. निश्चित ही भगवान का यह भव्य स्वरूप लोगों का मन मोह लेने वाला होगा. मंगला आरती में शामिल रहने वाले श्रद्धालु भगवान विश्वनाथ के साथ-साथ लड्डू गोपाल का भी दर्शन कर सकेंगे. इसको लेकर मंदिर प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है.
भव्य रूप में मनाया जाएगा लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि भगवान शंकर के धाम काशी विश्वनाथ मंदिर में भव्य रूप में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस पावन पर्व पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित मंदिर चौक में भगवान के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का अभिषेक व जन्म अनुष्ठान का भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन आज रात्रि 11:00 बजे से शुरू होकर 27 अगस्त के 12:05 तक संपन्न होगा.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: तीमारदार और डॉक्टरों में झड़प, जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी हुई ठप, जानें पूरा मामला