Varanasi News: सावन माह के दौरान भगवान शंकर के सबसे बड़े दरबार काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. इसी क्रम में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड आंकड़े सामने आए हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार - सावन माह के दौरान काशी विश्वनाथ दरबार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 54 लाख 20 हजार रहीं. इस दौरान मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए हर सुविधाओं और व्यवस्थाओं का खास ध्यान रखा गया था .


पहली बार हुआ 11 शिवलिंग विग्रह का रुद्राभिषेक 


बाबा काशी विश्वनाथ का प्रत्येक सोमवार को विशेष श्रृंगार किया गया. मंगला आरती से काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो जाता है जो शयन आरती तक अनवरत जारी रहता. काशी विश्वनाथ मंदिर में इस बार सावन माह के दौरान प्रत्येक सोमवार को 11 शिवलिंग विग्रह का रुद्राभिषेक भी किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब सावन माह के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में शिवलिंग विग्रह का रुद्राभिषेक आयोजन संपन्न कराया गया हो. सावन माह के दौरान मंदिर परिसर में सबसे ज्यादा भीड़ श्रद्धालुओं की द्वितीय और तृतीया सोमवार को देखने को मिली.


बाबा के दरबार में बंपर चढ़ावा 
 
बीते वर्षों से काशी विश्वनाथ दरबार में काशी सहित देश के अलग-अलग शहरों से पहुंच रहे श्रद्धालुओं द्वारा बम्पर चढ़ावा चढ़ाया गया है. इसी क्रम में इस बार सावन माह के दौरान भी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर दान में भी भागीदारी दिखाई है. मंदिर परिसर के सिर्फ हुंडी कलेक्शन के माध्यम से सवा करोड रुपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ है . इस कलेक्शन में सिर्फ नगद धनराशि शामिल है.


आगरा में दलित नाबालिग युवती से रेप, मायावती ने यूपी सरकार को नसीहत देते हुए कर दी ये मांग