Varanasi News: वाराणसी नगर निगम द्वारा नियमों का उल्लंघन करने का आधार बताते हुए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिधि के 2 किलोमीटर वाले मीट मांस के 55 दुकानों को नोटिस भेजा है. अब इस मामले को लेकर यह दुकानदार वाराणसी नगर निगम पहुंचे, इसमें वह भी दुकानदार शामिल थे जो अन्य क्षेत्र के थे. मीडिया से बातचीत के दौरान दुकानदार मेराज ने कहा की हमने सभी नियमों का पालन किया है. शुल्क जमा किया है. प्रशासन मौके पर चलकर देख सकता है. हम ऐसा कोई कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रहीं. लेकिन यह सवाल हमारे परिवार के पालन पोषण का भी है.
10 जनवरी के दिन शहरी क्षेत्र के मीट मांस के दुकानदार लगभग दर्जनों की संख्या में वाराणसी के नगर निगम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त और मेयर से मुलाकात भी की. दुकानदारों का कहना है कि अचानक हमें नोटिस दिया गया है तो क्या इसका कोई विकल्प प्रशासन की तरफ से तैयार किया गया. इसी को लेकर आज हम वाराणसी नगर निगम के कार्यालय पहुंचे हैं. जहां हम वाराणसी के मेयर और नगर आयुक्त से मुलाकात कर अपनी बात रखना चाहते हैं. अगर दुकान बंद होती है तो इससे 500 से अधिक लोग सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं और हम चाहते हैं कि इसका समाधान निकाला जाए. हम 50 सालों से यहां पर दुकान चला रहे हैं, नियमित तौर पर शुल्क जमा कर रहे हैं. अगर इस तरह से हमारे दुकानों को अवैध घोषित कर दिया जाएगा तो हमारी आजीविका प्रभावित होगी.
13 जनवरी को नगर निगम कार्यालय पर होगी बैठक
मेयर अशोक तिवारी से मुलाकात के बाद दुकानदारों को आश्वस्त किया गया है कि अगर जो कोई भी नियम अनुसार दुकान चला रहा है उसे चिंता नहीं करनी है. फिलहाल इस मामले में नगर आयुक्त, नगर निगम के अन्य अधिकारी, मेयर सहित दुकानदारों की 13 जनवरी 2:00 बजे कार्यालय पर एक बैठक बुलाई गई है. इस मामले में आपस में बातचीत करके इस समस्या का विकल्प तैयार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 'खुद को निष्पापी समझते हैं तो...', चंद्रशेखर आजाद के बयान पर भड़के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद