(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Varanasi News: शिवलिंग के पास हाथ धोने पर भड़के काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी और शास्त्री, सीएम योगी से कर दी ये मांग
Satish Sharma Viral Video: यूपी के मंत्री सतीश शर्मा द्वारा शिवलिंग के पास हाथ धोने के वीडियो पर काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी और शास्त्री ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और सीएम योगी से बड़ी मांग की है.
Kashi Vishwanath News: यूपी के मंत्री सतीश शर्मा (Satish Sharma) द्वारा लोधेश्वर मंदिर में शिवलिंग के पास हाथ धोने के मामले पर साधु संतों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. वाराणसी (Varanasi) के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के पुजारी, शास्त्री और अर्चक सभी ने शिवलिंग के पास हाथ धोने को बहुत गलत कृत्य बताया और कहा कि इसमें वहां के पुजारी की भी गलती है. राजनीति करने वाले नेता लोग अपनी लोकप्रियता के लिए ऐसे कृत्य करते रहते हैं, इन नेताओं को पूजा पाठ या धर्म से कोई मतलब नहीं है. वो केवल प्रसिद्धि के लिए ऐसा करते हैं.
काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक कौशलेश पांडे ने कहा कि "कुछ ऐसे भी नेता हैं जो 5 साल में एक बार दर्शन करने आते हैं और दर्शन करके चले जाते हैं. फिर 5 साल के बाद आते हैं, जो नेता 5 वर्ष में एक बार दर्शन पूजन करेगा उसे शिव अरघा और मंदिर शिवलिंग से क्या मतलब है. हम इसका पूर्ण रूप से विरोध करते हैं, कुछ नेताओं को इन चीजों से कोई मतलब नहीं है, वो केवल अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए परेशान रहते हैं." उन्होंने कहा कि मैं योगी जी से निवेदन करूंगा कि ऐसे मंत्री को तत्काल रूप से बर्खास्त किया जाए.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी भी भड़के
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी विशाल पांडे ने कहा कि शिवलिंग के अरघे में हाथ नहीं धुलना चाहिए. यह शास्त्र संगत धर्म संगत नहीं है. हाथ धुलने के लिए बगल में स्थान रहता है, यह काम पूरी तरह गलत है, इस तरह का कृत्य कोई भी करता है तो उसे गलत माना जाना चाहिए और वह गलत है.
पुजारी विशाल पांडे ने कहा कि "मैं आपके चैनल के माध्यम से कहना चाहूंगा कि धर्म में क्या होना चाहिए या क्या नहीं होना चाहिए उसके प्रचार प्रसार के लिए भी प्रसारित करना चाहिए. सामान्य जनमानस तक इस तरह की बातों को पहुंचना चाहिए जिससे लोगों में इसके प्रति जागरुकता आएगी और लोग इसके बारे में जानेंगे, और इस तरह की गलती नहीं दोहराई जाएगी."
Ram Mandir: पीएम मोदी से कल मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला