(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
काशी विश्वनाथ मंदिर: चढ़ावे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, आमदनी के साथ-साथ मंदिर का खर्च भी बढ़ा
Varanasi: इस वर्ष लगभग 6 करोड़ रुपए अधिक दान बाबा को अर्पित किया गया है. वहीं मंदिर प्रशासन के व्यय की बात कर ले तो इस वर्ष 16,17,53,738 रुपए व्यय के रूप में लगे हैं.
Kashi Vishwanath Temple: दिसंबर 2021 काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद से ही दिनों दिन श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. इसी क्रम में बाबा के खजाने में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. बीते वर्षों में देश के साथ-साथ दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं ने बाबा को दिल खोलकर धनराशि, सोने चांदी आभूषण के साथ-साथ अन्य दान श्रद्धा भाव से समर्पित किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार 6 करोड़ अधिक दान प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा बाबा के आय के साथ-साथ मंदिर के व्यय में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, भव्य काशी विश्वनाथ धाम में देश और विदेश के श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है.
इसी क्रम में बाबा काशी विश्वनाथ के प्रति श्रद्धा भाव के साथ श्रद्धालुओं ने पिछली वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक संख्या में दान भी समर्पित किया है. वित्तीय वर्ष 2024 -25 के अप्रैल से सितंबर माह के बीच श्रद्धालुओं द्वारा 43,77,77,955 रुपए चढ़ावे के रूप में दान किया गया है. जबकि वित्तीय वर्ष 2023 - 24 के अप्रैल से सितंबर माह के बीच में 37,72,72,758 रुपए दान किया गया था.
UP में रेस्तरां, ढाबा और होटल चलाने वालों के लिए नया आदेश, अब ये काम करना होगा जरूरी, नहीं तो...
6 करोड़ की बढ़ोतरी
यानी इस वर्ष लगभग 6 करोड़ रुपए अधिक दान बाबा को अर्पित किया गया है. वहीं मंदिर प्रशासन के व्यय की बात कर ले तो इस वर्ष 16,17,53,738 रुपए व्यय के रूप में लगे हैं. जबकि पिछले वर्ष 10,08,21,988 व्यय का आंकड़ा देखा गया था . इसके अनुसार 6 करोड़ व्यय में भी वृद्धि हुई है .
दिसंबर 2021 काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद अब तक 18 करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन किया है. वहीं देश के साथ-साथ विदेश से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच रहें हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार 139 अलग-अलग देशों से श्रद्धालुओं का काशी विश्वनाथ मंदिर में आगमन हुआ है. इसमें सबसे अधिक रसिया व यूरोपीय देश के श्रद्धालु शामिल हैं.