Varanasi News: भारत के साथ-साथ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बसे सनातनियों में भी भगवान शंकर के प्रति अटूट आस्था देखी जाती है. सावन माह महाशिवरात्रि के अवसर पर वह सात समुंदर पार से भी देश के अलग-अलग ज्योतिर्लिंग और शिवालयों पर आकर दर्शन पूजन करने की इच्छा रखते हैं. लेकिन अनेक मुश्किलों की वजह से वह ऐसे अवसर पर मंदिर तक नहीं पहुंच पाते. इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन दर्शन, रुद्राभिषेक, रुद्री पाठ और विभिन्न प्रकार की पूजा करने का अवसर प्रदान किया गया है.


इस सावन माह में श्री काशी विश्वनाथ धाम में तकरीबन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे. ऐसे में बहुत से ऐसे शिव भक्त होंगे जो बाबा के दरबार तक कुछ वजहों से नहीं पहुंच पाएंगे. इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके लिए ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से दर्शन व पूजन की सुविधा उपलब्ध कराई है.  


क्या बोले मंदिर के मुख्य कार्यपालक 
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यू ट्यूब - फेसबुक पेज पर भगवान काशी विश्वनाथ का ऑनलाइन दर्शन किया जा सकता है. इसके अलावा मंदिर में परिवार के नाम से रुद्राभिषेक,रुद्री पाठ और पूजन मंदिर के आधिकारिक वेबसाइट www.skvt.org. पर जाकर ऑनलाइन विधि के तहत निर्धारित शुल्क में पूर्ण कराया जा सकता है. यह सुविधा दूर दराज़ वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तय की गई है.


श्रावण माह के दौरान काशी विश्वनाथ धाम में 6 स्थान पर बड़ी एलइडी टीवी लगाई जाएगी, जिसके माध्यम से बाबा के गर्भगृह परिसर का लाइव दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन माह की अवधि 22 जुलाई से 19 अगस्त तक मंदिर परिसर के गेट नंबर 4, मंदिर चौक, मंदिर परिसर गंगा द्वार, गीता प्रेस पुस्तकालय के पास, यात्री सुरक्षा केंद्र 1 और 2 के पास बाबा के गर्भगृह का लगातार लाइव दर्शन का प्रसारण होता रहेगा.


ये भी पढ़ें: मेरठ: बुजुर्ग महिला की चेन लूटकर आरोपी फरार, CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी