वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय:  अनलॉक-1 को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, 8 जून से सभी धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्चा आदि खुल जाएंगे. इस को लेकर वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर को खोलने की तैयारी की जा रही हैं.



कोरोना काल में श्रद्धालु कैसे बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे, इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मंदिर परिसर में कोरोना से बचाव के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. इस दौरान भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश वर्जित होगा.



मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम


मंदिर परिसर में 2 मीटर की दूरी पर मार्किंग की गई है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके. इसके साथ ही, मंदिर परिसर में होने वाले प्रत्येक पांच आरती के पहले सैनेटाइजिंग की व्यवस्था है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो द्वार खोले गए हैं, लेकिन गर्भगृह में प्रवेश वर्जित होगा.



प्रत्येक द्वार पर सैनेटाइजिंग मशीन लगाई गई है, जिससे होकर भक्त गुजरेंगे. मंदिर परिसर में श्रद्धालु बिना मास्क के प्रवेश नहीं कर सकेंगे और पुजारी भी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे. किसी को भी फूल आदि छूने की अनुमति नहीं होगा.



मंदिर खुलने को लेकर भक्तों में उत्साह


22 मार्च के बाद से बाबा श्री काशी विश्वनाथ का मंदिर कोरोना सुरक्षा को लेकर भक्तों के लिए बंद है. हालांकि, मंदिर के दोबारा खुलने को लेकर अभी तक प्रदेश सरकार के आदेश का इंतजार है, लेकिन मंदिर परिसर खोलने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.



लॉकडाउन के दौरान कई विद्वानों ने मंदिर को खोलने की मांग की. वहीं, अब मंदिर खुलने की बात से भक्त भी उत्साहित नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


वाराणसी: Covid-19 सेफ्टी डिवाइस देगा महिला अपराध से सुरक्षा, जानिए कैसे?