Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का हो सकेगा इलाज, परिसर में बना चिकित्सा केंद्र, सीएम योगी ने किया उद्घाटन
Varanasi News: वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में चिकित्सा केंद्र की शुरुआत की गई है, यहां पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ आने वाले श्रद्धालु भी इलाज करा सकेंगे.
Kashi Vishwanath News: काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते सावन महीने में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के दर्शन करने पहुंचे. ऐसे में काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और राज्य सरकार की तरफ से यहां की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और इसी कड़ी में अब एक और नई कड़ी जुड़ गई है. काशी विश्वनाथ में चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ किया गया है. ये चिकित्सा केंद्र मंदिर के प्रवेश द्वार गेट नंबर 4 के बगल में होगा. जहां श्रद्धालुओं को मेडिकल सुविधा मिल सकेगी.
पीएम मोदी 23 सितंबर को काशी दौर पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में व्यवस्थाओं का जायजा लेने सोमवार को वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ किया गया है. जिसका नाम काशी विश्वनाथ धाम आरोग्य केंद्र है. इस दौरान सीएम ने वहां पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. स्थानीय के साथ-साथ दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भी यहां मेडिकल सुविधा मिल सकेगी.
श्रद्धालुओं को मिल सकेगी मेडिकल सुविधा
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर की ओर से इस प्राथमिक उपचार केंद्र को तैयार किया गया जिसमें दो बेड के अलावा प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही मंदिर में एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी, इमरजेंसी की हालत में मरीजों को इससे तत्काल मंडलीय अस्पताल रेफर किया जा सकेगा.
सीएम योगी ने किया चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन
काशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर 4 पर आरोग्य केंद्र का उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया. उद्घाटन के समय उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं मंत्री भी मौजूद रहे, हर हर महादेव के उद्घोष के साथ इस चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया गया. निश्चित ही यह सौगात आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत होगी. अनेक समय श्रद्धालु प्राथमिक चिकित्सा के अभाव में काफी परेशान होते हैं, ऐसे में इस चिकित्सा केंद्र पर उन्हें तत्काल इलाज मिल सकेगा.