Kashipur News: काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया. इस हृदय विदारक घटना में महिला और उसके दो साल के पुत्र की मौत हो गई जबकि एक चार साल की पुत्री का चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है. महिला ने यह आत्मघाती कदम किस वजह से उठाया पुलिस इसकी  जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. ग्राम गंगापुर थाना कुंडा क्षेत्र में हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. जानकारी के अनुसार कुसुमलता ग्राम गंगापुर में राजा नाम के आदमी के साथ अपनी तीन संतानों दीपिका ,लव और एक महीने के पुत्र जतिन के साथ पिछले डेढ़ साल से रह रही थी. 


क्या है पूरा मामला?
कुसुमलता का विवाह लगभग छह साल पहले रामकिशोर से हुआ था. बताया जाता है कि कुसुमलता का ग्राम गंगापुर में किसी रिश्तेदारी में आना जाना था जहां उसकी मुलाकात राजा से हुई. पिछले डेढ़ साल से कुसुमलता राजा के साथ ही रहने लगी. कुसुमलता का अपने पति रामकिशोर से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर गांव में दोनों के बीच सुलह कराने के लिए पंचायत भी की गई थी. लेकिन इसके बावजूद कुसुमलता अपने दो बच्चों को लेकर राजा के साथ रहने लगी. एक महीने पहले गंगापुर में उसकी तीसरी संतान हुई. बीते रोज राजा कहीं काम करने गया था. जिसके बाद कुसमलता ने दीपिका और लव को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया. 


शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
सूचना मिलने पर राजा और अन्य परिजनों ने उसे और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुसमलता और लव की मौत हो गई जबकि दीपिका का उपचार चल रहा है. पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र का गंगापुर गांव है वहां पर एक महिला के द्वारा जहर खाया गया और अपने दो बच्चों को भी खिलाया गया. इलाज के लिए उनको काशीपुर में अस्पताल लाया गया, जहां पर महिला और उसके छोटे बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. बालिका का इलाज अभी जारी है, मृतकों के पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. घटना के पीछे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:-


Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय, जानिए- क्या है मामला


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी केस पर पहली बार बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, BJP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप