Kashipur News : कई दिन से चल रहे राजनीतिक ड्रामे के बाद जसपुर (Jaspur) के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान (Aadesh Chauhan) के घर में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. एक पक्ष की तहरीर पर मारपीट के मामले में विधायक समेत 12 समर्थकों पर केस दर्ज हुआ है. जबकि विधायक की तहरीर पर पिता-पुत्र समेत तीन पर घर में घुसकर मारपीट करने की धाराओं में कार्रवाई की गई है. बता दें कि जसपुर विधायक आदेश चौहान ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 26 अगस्त को अवनीश कुमार, कृष्ण कुमार, मदनलाल निवासी मोहल्ला भूपसिंह उनके आवास में घुस आए और आरोपी एसडीएम से की गई शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे.


क्या है पूरा मामला?
विधायक ने आगे कहा कि जनता की परेशानी उनकी प्राथमिकता में है.वह दबाव में नहीं आएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे आक्रोशित तीनों आरोपियों ने उन्हें सबक सिखाने की बात कहते हुए गाली-गलौज की और हमला कर उनके गनर की वर्दी फाड़ दी. बामुश्किल वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तथा गनर को बचाया. शिकायत वापस न लेने पर अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दे गई. वहीं दूसरे पक्ष के मोहल्ला भूप सिंह निवासी कृष्ण कुमार ने कहा कि उनका मुकदमा ग्राम अंगदपुर निवासी सुनील कुमार से चल रहा है. 26 अगस्त को विधायक ने उन्हें समझौते के लिए बुलाया था. वह अपने पुत्र अवनीश कुमार, भाई मदनलाल के साथ विधायक के घर गया था. उसके भाई मदन लाल बीजेपी समर्थक हैं.विधायक उन्हें देखते ही भड़क गए और गुस्से में गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी.


दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कृष्ण कुमार ने आगे आरोप लगाया कि मुकदमा वापस न लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी.इनकार करने पर विधायक आदेश चौहान, सुनील कुमार एवं 10-12 लोगों ने उनसे मारपीट की. विधायक ने पुलिस को बुलाकर उन्हें कोतवाली भेज दिया. उन्होंने विधायक से जान का खतरा बताया. इसके बाद विधायक आदेश चौहान कार्यवाही को लेकर कोतवाली में धरने पर बैठ गए. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों जसपुर विधायक के घर पर कुछ लोग गए थे वहां पर कुछ समझौता वगैरह हो रहा था, दो पक्ष थे उसमें विधायक के आवास पर गाली गलौज और झगड़े के आरोप दूसरे पक्ष ने लगाए थे. वहां पर इस तरह की गहमागहमी हुई है. अब दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें:-


Prayagraj News: गंगा में नाव पर चिकन और हुक्का पीने का वीडियो वायरल, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस


Gorakhpur News: तिहरे हत्याकांड के आरोपी युवराज सिंह पर लगा NSA, पहले गैंगस्टर एक्ट में भी हो चुकी है कार्रवाई