काशीपुर, एबीपी गंगा। काशीपुर में छेड़छाड़ की बढ़ रही घटनाओं के बाद काशीपुर पुलिस ने मनचलों पर शिकंजा कसने के लिए आज से अभियान की शुरुआत कर दी। आज नगर के मध्य स्थित जीआईसी की छुट्टी के दौरान सिटी पेट्रोल यूनिट ( सी पी यू पुलिस) द्वारा कॉलेज गेट पर खड़े होकर छात्राओं को सुरक्षा प्रदान की गई। इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस ने आस पास खड़े लड़कों को भी जमकर चेतावनी दी। साथ ही सारा ट्रैफिक रोक कर छात्राओं को निकलने का स्थान उपलब्ध कराया।
दरअसल काशीपुर के विभिन्न कोचिंग सेंटरों, स्कूलों और कालेज में पढ़ने वाली छात्राएं मनचलों से परेशान है। छुट्टी के दौरान झुण्ड में खड़े होकर यह मनचले अश्लील फब्तियां व छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम देते है। परन्तु लोकलाज के चलते छात्राएं चुप्पी साध लेती है। हाल ही हुई कुछ घटनाओं के बाद काशीपुर पुलिस ने इस अभियान को चलाने का निर्णय लिया इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है साथ ही जिन कोचिंग सेंटर में छात्राये पढ़ने जाती है वहां सीसीटीवी लगाए जाने को लेकर संचालकों को नोटिस जारी किये जाने की बात अपर पुलिस अधीक्षक ने कही साथ ही कहा कि संचालक द्वारा सीसीटीवी नहीं लगाने पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई भी की जाएगी।
- आज इसी के मद्देनजर काशीपुर में अभियान चलाया गया। इस अभियान से जहां छात्राओं में ख़ुशी दिखी तो वही मनचलों में हड़कंम्प मच गया। छात्राओं ने पुलिस अंकल को थेंक्यु बोलते हुए इस अभियान को जारी रखने की बात कही है। वही सीपीयु टीम ने भी छात्रों की सुरक्षा का भरोसा दिया।
काशीपुर पुलिस द्वारा शुरू किये गए इस अभियान से नगर की हजारों छात्राओं व अभिवावकों में ख़ुशी की लहर है। इन मनचलों के कारण छात्राओं का सड़कों पर निकलना दूभर हो गया था। अब पुलिस के अभियान से उनके अंदर जहां सुरक्षा की भावना बड़ी है तो वही पुलिस के प्रति आदर भी। तभी तो आज अभियान के दौरान छात्रों के मुंह से एक ही शब्द निकल रहा था थेंक्यु पुलिस अंकल।